100 meters from the police station

जालंधर में थाने से 100 मीटर की दूरी पर दुकान से 50 हजार की नगदी लेकर कार सवार चोर फरार

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 22 2025 07:11:43 PM

जालंधर में थाने से 100 मीटर की दूरी पर दुकान से 50 हजार की नगदी लेकर कार सवार चोर फरार

जालंधर में थाने से 100 मीटर की दूरी पर दुकान से 50 हजार की नगदी लेकर कार सवार चोर फरार

जालंधर में थाने से 100 मीटर की दूरी पर दुकान से 50 हजार की नगदी लेकर कार सवार चोर फरार

दुकान के ताले तोड़कर चोर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है

कैश काउंटर की ओर से आता है और वहां से सामान निकाल लेता 

घटना को अंजाम देने के बाद शटर नीचे करके चोर मौके से फरार

इस घटना को लेकर पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठने लगे है

जालंधर : 

महानगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बेखौफ चोर अब थानों के पास स्थित दुकानों को ही निशाना बनाने में लगे हुए है। ताजा मामला पॉश इलाके मॉडल टाउन से सामने आया है। जहां थाना 6 के अंतगर्त आते इलाके में Mehta Refreshment की दुकान को चोरों ने अल सुबह निशाना बनाया। घटना थाने से महज 100 मीटर दूरी पर हुई है। इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि स्विफ्ट गाड़ी में आया चोर सुबह 5.03 बजे दुकान से 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना 

दुकानदार ने बताया कि दुकान के ताले तोड़कर चोर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बिना मुंह ढके टोपी पहने व्यक्ति दुकान में आता है और सीधा तिजौरी की ओर जाता है। जहां से चोर नगदी निकाल लेता है। जिसके बाद वह दुकान में घूमकर कुछ और चीजों की तलाश शुरू कर देता है। कुछ समय के बाद वह दोबारा कैश काउंटर की ओर से आता है और वहां से अन्य सामान निकाल लेता है।

पुलिस की कारगुजारी पर उठे सवाल 

घटना को अंजाम देने के बाद चोर दोबारा से शटर नीचे करके मौके से फरार हो जाता है। इस घटना को लेकर पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठने लगे है। हालांकि पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी अजैब सिंह 4.30 बजे एक दुकानदार को मिलकर गया है। लेकिन आधे घंटे के बाद स्विफ्ट गाड़ी में सवार चोर आता है और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

Related to this topic: