A new chapter of TAFI begins

पंजाब में TAFI का नया चैप्टर शुरू, ट्रैवल इंडस्ट्री को मिलेगी नई दिशा, हर तरह का सहयोग दिया जाएगा

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 29 2025 02:38:59 PM

पंजाब में TAFI का नया चैप्टर शुरू, ट्रैवल इंडस्ट्री को मिलेगी नई दिशा, हर तरह का सहयोग दिया जाएगा

पंजाब में tafi का नया चैप्टर शुरू ट्रैवल इंडस्ट्री को मिलेगी नई दिशा हर तरह का सहयोग दिया जाएगा

पंजाब में TAFI का नया चैप्टर शुरू, ट्रैवल इंडस्ट्री को मिलेगी नई दिशा, हर तरह का सहयोग दिया जाएगा

ट्रैवल इंडस्ट्री की समस्याओं को हल करने और व्यापार को बढ़ावा देने पर काम करेगा

देशभर में 12 चैप्टर और 1700 से ज्यादा सदस्यों वाले संगठन का पंजाब में नया चैप्टर

पंजाब में ट्रैवल सेक्टर को बढ़ाने के लिए हर तरह का सहयोग दिया जाएगा : मेयर धीर

यह चैप्टर पंजाब के ट्रैवल व्यापार को मजबूती देगा और नए अवसरों के दरवाजे खोलेगा

जालंधर : 

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टी.ए.एफ.आई) ने पंजाब में अपना नया चैप्टर शुरू किया। देशभर में 12 चैप्टर और 1700 से ज्यादा सदस्यों वाला यह संगठन अब पंजाब में ट्रैवल इंडस्ट्री की समस्याओं को हल करने और व्यापार को बढ़ावा देने पर काम करेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में जालंधर के मेयर वनीत धीर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दीप जलाकर नए चैप्टर की शुरुआत की और कहा कि पंजाब में ट्रैवल सेक्टर को बढ़ाने के लिए हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।

नई टीम में शामिल पदाधिकारी

नई टीम में राजेश्वर कुमार डंग (एक्सपर्ट ट्रैवल्स) को चेयरमैन, मोहित जठी (जठी ट्रैवल्स) को सचिव और अंदीप अरोड़ा (आरएबी टूर एंड ट्रेवल्स को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यक्रम में टी.ए.एफ.आई की राष्ट्रीय टीम के अजय प्रकाश (प्रेसिडेंट) और अब्बास मोईज़ (जनरल सेक्रेटरी) भी मौजूद थे। 

 नए अवसरों के दरवाजे खोलेगा

यह चैप्टर पंजाब के ट्रैवल व्यापार को मजबूती देगा और नए अवसरों के दरवाजे खोलेगा। कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग डिनर के साथ हुआ, जहां इंडस्ट्री के लोग आपस में जुड़े और आगे की योजनाओं पर चर्चा की। अंत में सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया।

Related to this topic: