जालंधर में Gym के बाहर नौजवान की चाकू मारकर ह'त्या, 10-15 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
हत्या करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए, आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मृतक राहुल निवासी बस्ती शेख का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा
इस घटनाक्रम के बाद लोगों ने हलके में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं
जालंधर :
जालंधर के घास मंडी चौक के पास बदमाशों ने 20 साल के नौजवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो बस्ती शेख का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। इस घटना के बाद लोगों ने हलके में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही असल मामले का पता चलेगा।
हरी टीशर्ट पहने युवक ने मारा चाकू
घटना देर बुधवार रात 12 बजे की है। जहां जिम के बाहर 10-12 नौजवान 2 युवकों को मार रहे हैं। वहीं हरी टी-शर्ट पहने युवक के हाथ में चाकू होता है और वह राहुल पर हमला कर देता है। चाकू लगने के बाद राहुल जमीन पर गिर जाता है। राहुल को रात में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रात 1 बजे बेटे की मौत का पता चला
वहीं राहुल की मां परमिला ने बताया कि 4 बजे शाम को उसे कुछ लोग बुलाने आए थे। रात एक बजे पता चला कि राहुल की चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद एसीपी वेस्ट सवरनजीत सिंह और थाना इंचार्ज साही चौधरी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मारने वालेजान-पहचान में थे : ACP
एसीपी सवरनजीत सिंह ने बताया कि देर रात 12 बजे कुछ युवकों का दशहरा ग्राउंड के पास झगड़ा हुआ था। जहां युवकों ने ईश्वर कालोनी के रहने वाले राहुल पर खंजर से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर 3 से 4 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मृतक के जानकार ही थे।
पहले भार्गव कैंप में भी हुई थी हत्या
आपको बता दें कि जालंधर वेस्ट के हलके में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों ही भार्गव कैंप में कुछ नौजवानों ने युवक का कत्ल कर दिया था। अब फिर से वैसी ही घटना सामने आई है, जिसने पुलिस प्रशासन और लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।