जालंधर के रैनक बाजार में नशा तस्कर के घर पर कार्रवाई, अवैध कब्जों को किया धाराशायी
कार्रवाई से पहले घर को खाली करवा लिया गया था
नशा तस्कर के बनाए अवैध कब्जे को ध्वस्त किया
कार्रवाई के दौरान घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं
जालंधर :
जालंधर में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम शहर के मशहूर बाजारों में से एक रैनक बाजार के पक्का बाग नशा तस्कर के घर पर कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर के बनाए अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया। व्यक्ति की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ स्वामी निवासी पक्का के रूप में हुई है। कार्रवाई से पहले घर को खाली करवा लिया गया था। ऐसे में कार्रवाई के दौरान घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है।
नोटिस देने के बाद की गई कार्रवाई
नगर निगम प्रशासन ने कई बार व्यक्ति को नोटिस दिए थे। पर नोटिस का संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे पर कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया।
18 से ज्यादा केस दर्ज हैं तस्कर पर
मामले पर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि हरविंदर सिंह उर्फ स्वामी एक नशा तस्कर है और इस पर एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 18 पर्चे दर्ज है। नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में तस्कर के घर पर कार्रवाई को लेकर पहुंचे है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।