After black briefs

काला कच्छा के बाद निक्कर चोर गिरोह का आतंक, NRI के घर में घुसकर 27 तोले सोने के जेवर

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 23 2025 01:54:37 PM

काला कच्छा के बाद निक्कर चोर गिरोह का आतंक, NRI के घर में घुसकर 27 तोले सोने के जेवर समेत नकदी लेकर फरार

काला कच्छा के बाद निक्कर चोर गिरोह का आतंक nri के घर में घुसकर 27 तोले सोने के जेवर

काला कच्छा के बाद निक्कर चोर गिरोह का आतंक, NRI के घर में घुसकर 27 तोले सोने के जेवर समेत नकदी लेकर फरार

गिरोह के लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, सभी ने टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई थी

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

नीतू थापर ने बताया कि 11 जुलाई को ननद परिवार के साथ विदेश से मिलने आई थी 

 मकान की ऊपरी मंजिल पर मनीष कुमार नाम के लड़के को किराये पर रखा हुआ है

 रॉड से अलमारी तोड़ दी और उसमें गहने, नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार

जालंधर/फिल्लौर : 

height=330

जालंधर के फिल्लौर में काला कच्छा गिरोह के बाद अब शहर में निक्कर चोर गिरोह का आतंक शुरू हो गया है। निक्कर चोर गिरोह के सदस्यों ने एक एनआरआई के घर में घुसकर 27 तोले सोना, 8 - 8 ( 16 ) घड़ियां जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये और 3 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली और फरार हो गए। बता दे कि इस गिरोह ने एक महीने में तीसरी वारदात को अंजाम दिया है। हालंकी इस बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए गिरोह के लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सभी ने टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई थी। थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उसकी ननद विदेश से मिलने आई थी

गोपाल एन्क्लेव निवासी माइकल की पत्नी नीतू थापर ने बताया कि पति काम के सिलसिले में अमेरिका में विदेश में है। वह अपनी इकलौती बेटी के साथ घर पर अकेली रहती है। उसने अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर मनीष कुमार नाम के लड़के को किराये पर रखा हुआ है। 11 जुलाई को उसकी ननद अपने परिवार के साथ विदेश से उससे मिलने आई थी। इसी के चलते उसने कश्मीर जाने की योजना बनाई। नीतू ने बताया कि 13 जुलाई को वह पूरे घर की जिम्मेदारी अपने किराये दार को मनीष को सौंपकर अपनी ननद के साथ बाहर घूमने चली गई। 

घर का सारा सामान लूटकर फरार हुए 

17 जुलाई की सुबह मनीष ने उसे फोन करके बताया कि 16  जुलाई को देर रात घर में लुटेरे आए हैं, उन्हें उसे  कमरे में बंद कर दिया, घर का सारा सामान लूट लिया और भाग गए। लुटेरों ने उस अलमारी को निशाना बनाया जिसमें उनका सारा कीमती सामान रखा था। सुबह उसने अपने पड़ोसी को बुलाया, जिसने आकर कमरा खोला और उसे बाहर निकाला। नीतू थापर ने बताया कि वह तुरंत कश्मीर से निकलीं और घर पहुंचकर देखा कि लुटेरे उनके और उनकी ननद के 27 तोले सोने के गहने, 3 लाख रुपये की कीमती घड़ियां और 3 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए हैं।

5 लुटेरे घर की खिड़की तोड़कर घुसे

नीतू ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि 16  जुलाई की आधी रात को शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने 5 लुटेरे उनके घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। अंदर घुसने के बाद उन्होंने दूसरे कमरे में घुसकर रॉड से अलमारी तोड़ दी और उसमें रखे गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। नीतू को शक था कि लुटेरों को उनके घर में कीमती सामान के बारे में पता था और इसके अलावा घर में 5 सूटकेस भी थे। लुटेरों ने उनमें से किसी को भी हाथ नहीं लगाया। दूसरी बात, उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि लुटेरे खिड़की तोड़कर अंदर घुसे।