After the success of Operation Sindoor

ऑपेशन सिंदूर की सफलता के बाद दिल्ली से आदमपुर तक एयरफोर्स की कार रैली, जोरों-शोरों के साथ किया गया स्वागत

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 27 2025 12:25:06 PM

ऑपेशन सिंदूर की सफलता के बाद दिल्ली से आदमपुर तक एयरफोर्स की कार रैली, जोरों-शोरों के साथ किया गया स्वागत

ऑपेशन सिंदूर की सफलता के बाद दिल्ली से आदमपुर तक एयरफोर्स की कार रैली जोरों-शोरों के साथ किया गया स्वागत

ऑपेशन सिंदूर की सफलता के बाद दिल्ली से आदमपुर तक एयरफोर्स की कार रैली, जोरों-शोरों के साथ किया गया स्वागत

कारगिल विजय दिवस पर वायुसेना की 'ऑपरेशन सिंदूर' कार रैली का समापन

मार्शल बृजेश पाल ने आदमपुर एयरबेस पर रैली का फ्लैग-इन कर किया स्वागत

एयरफोर्स वॉरियर्स ने नारों व तालियों की गूंज के साथ देशभक्ति का माहौल बनाया

जालंधर/आदमपुर : 

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभर में शहीदों को नमन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय वायुसेना की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के उपलक्ष्य में एक विशेष कार रैली आयोजित की गई, जिसका समापन आज आदमपुर एयरबेस (जालंधर) में हुआ। यह रैली दिल्ली से आरंभ होकर अंबाला होते हुए आदमपुर पहुंची, जहां मार्शल बृजेश पाल ने रैली का फ्लैग-इन कर भव्य स्वागत किया। मौके पर मौजूद एयरफोर्स वॉरियर्स ने जोशीले नारों और तालियों की गूंज के साथ देशभक्ति का माहौल बनाया।

मिग-29 के प्रतीक चिन्ह के साथ शील्ड भेंट

रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे वायुसेना के योद्धाओं को मिग-29 के प्रतीकात्मक चिन्ह वाली सम्मान शील्ड प्रदान कर स्वागत किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को याद करना था, बल्कि देश की रक्षा में जुटे जवानों के साहस और समर्पण को सलाम करना भी था।

कारगिल की वीरगाथा को किया गया याद

इस अवसर पर वक्ताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की जय के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। आदमपुर एयरबेस की इस गौरवशाली रैली ने युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रप्रेम और सैनिकों के प्रति सम्मान को और मजबूत किया।

Related to this topic: