Bikram Majithia's house raided

बिक्रम मजीठिया के घर पर फिर से रेड, विजिलेंस ब्यूरो की समन्वित छापेमारी, भारी पुलिस फोर्स भी तैनात

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 15 2025 02:55:41 PM

बिक्रम मजीठिया के घर पर फिर से रेड, विजिलेंस ब्यूरो की समन्वित छापेमारी, भारी पुलिस फोर्स भी तैनात

बिक्रम मजीठिया के घर पर फिर से रेड विजिलेंस ब्यूरो की समन्वित छापेमारी भारी पुलिस फोर्स भी तैनात

बिक्रम मजीठिया के घर पर फिर से रेड, विजिलेंस ब्यूरो की समन्वित छापेमारी, भारी पुलिस फोर्स भी तैनात

भारी संख्या में पुलिस वाहनों के साथ सादे कपड़ों में अफ़सर अंदर गए 

सुबह 6  बजे टीम ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा दस्तावेज़ सीज़ किये

सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और बेरिकेडिंग भी लगा दी गई

जगह-जगह पर पुलिसकर्मी भी तैनात, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी रेड 

जालंधर :

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के ठिकानों पर विजिलेंस ब्यूरो की एक बार फिर समन्वित छापेमारी हुई। सुबह लगभग 6  बजे टीम ने अमृतसर‑मजीठा आवास को घेर लिया। इलाके के दुकानदारों ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस वाहनों के साथ सादे कपड़ों में अफ़सर अंदर गए और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तथा दस्तावेज़ों को सीज़ किया गया। पड़ोसी क्षेत्रों में ड्रोन निगरानी भी देखी गई।

सभी संपर्क मार्ग सील, बैरिकेड्स, भारी पुलिस बल

मजीठिया के घर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और बेरिकेडिंग भी लगा दी गई। जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। सिर्फ मजीठिया के घर पर ही नहीं बल्कि उनके चंडीगढ़ और दिल्ली में भी रेड की जा रही है।

मीडिया और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध है

सूत्रों के अनुसार मनी‑लॉन्डरिंग व कथित बेनामी संपत्ति की पड़ताल चल रही है। आधिकारिक ब्योरा विजिलेंस ने गोपनीय रखा। परिवार के सदस्यों ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई बताया। वहीं मजीठिया के वकील ने कहा कि वे जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे। मीडिया व बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित किया है।

Related to this topic: