CCTV footage before Fauja Singh's death

फौजा सिंह की मौत से पहले की CCTV फुटेज आई सामने, बेटे ने कहा- अब आरोपी पकड़ा जाएगा

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 15 2025 05:30:33 PM

फौजा सिंह की मौत से पहले की CCTV फुटेज आई सामने, बेटे ने कहा- अब आरोपी पकड़ा जाएगा

फौजा सिंह की मौत से पहले की cctv फुटेज आई सामने बेटे ने कहा- अब आरोपी पकड़ा जाएगा

फौजा सिंह की मौत से पहले की CCTV फुटेज आई सामने, बेटे ने कहा- अब आरोपी पकड़ा जाएगा

फौजा सिंह के बेटे का कहना कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है

पुलिस की सीआईए सहित अलग-अलग टीमों की तरफ से मामले की जांच की जा रही

नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही काफी होती है, ऐसे में टीमों द्वारा वाहन की जांच

जालंधर : 

सिख सुपरमैन के नाम से मशहूर 114 साल के फौजा सिंह को बीते दिनों एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। अब फौजा सिंह की हादसे से पहले की एक फुटेज सामने आई है, जिसमें वह अकेले गांव से सैर करने के लिए जा रहे हैं। सीसीटीवी सामने आने के बाद फौजा सिंह के बेटे का कहना कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस की सीआईए सहित अलग-अलग टीमों की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। 

फुटेज में बापू अकेले सैर कर रहे 

फौजा सिंह बेटे हरविंदर सिंह ने कहा कि अभी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें बापू अकेले सैर करते हुए दिखाई दे रहे है। एक अन्य व्यक्ति घर पर नहीं है और ना ही उससे संपर्क हो पा रहा है। उक्त व्यक्ति के आने पर जल्द अन्य सीसीटीवी फुटेज के सब सामने आ जाएगा। 

बेटे के बयानों पर मामला दर्ज किया

एसएसपी ने कहा कि इस मामले में मृतक फौजा सिंह के बेटे के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद में अज्ञात वाहन की जांच की जा रही है। घटना के दौरान नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही काफी होती है, ऐसे में टीमों द्वारा उक्त वाहन की जांच की जा रही है। 

पुलिस टीम के हाथ लगे बंपर पार्ट 

वहीं आसपास के लोगों के अनुसार इनोवा, स्कॉर्पियों, फॉर्च्यूनर सहित स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की आंशका है। मौके पर गाड़ी के बंपर टूटने के कुछ पार्ट पुलिस टीम के हाथ लगे है। उक्त गाड़ी के पार्ट्स की मकैनिक द्वारा जांच की जा रही है। जिसके बाद जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related to this topic: