आदमपुर एयरबेस के पास टैंकर पलटने से गैस का रिसाव, इलाके के लोगों में दहशत का माहौल
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो
टैंकर अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराया था, जिसके बाद उसका कैबिन अलग हो गया
हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा तो ड्राइवर फरार, पुलिस को दी जानकारी
आदमपुर हाइवे के एक साइड बंद किया, रेलवे लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई
गैस के खत्म हो जाने के बाद ही बिजली की आपूर्ति, स्कूल और रेलवे सेवाएं दोबारा बहाल
जालंधर :
जालंधर के आदमपुर एयरबेस के पास हिंदुस्तान पेट्रोलियम का गैस टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटने के बाद उसमें से गैस का रिसाव होने लगा। जिसके बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
रिसाव होते ही ड्राइवर मौके से फरार
बताया जा रहा है कि यह हादसा वीरवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ है। टैंकर अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराया था, जिसके बाद उसका कैबिन अलग हो गया। हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा तो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
रेलवे लाइन पर आवाजाही रोकी गई
लोगों के मुताबिक सुबह 7 बजे तक गैस का रिसाव होता रहा। गैस की गंध काफी तेज थी, जिसे ध्यान में रखते हुए बिजली को कट कर दिया गया। वहीं आस-पास के सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है। आदमपुर हाइवे के एक साइड को भी बंद किया गया है। रेलवे लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई।
लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं
बठिंडा से एक और गैस टैंकर मंगवाया गया है, जिसमें रिसाव कर रहे टैंकर की गैस को शिफ्ट करने का काम चल रहा है। वहीं प्रशासन ने कहा कि गैस के खत्म हो जाने के बाद ही बिजली की आपूर्ति, स्कूल और रेलवे सेवाएं दोबारा बहाल की जाएगी। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अफवाहों पर भी ध्यान न दें।