HMV's B.Voc student Saloni

HMV की बी.वॉक स्टूडेंट सलोनी ने कॉलेज का नाम किया रोशन, यूनिवर्सिटी में हासिल किया दूसरा स्थान

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 19 2025 07:10:12 PM

HMV की बी.वॉक स्टूडेंट सलोनी ने कॉलेज का नाम किया रोशन, यूनिवर्सिटी में हासिल किया दूसरा स्थान

hmv की बीवॉक स्टूडेंट सलोनी ने कॉलेज का नाम किया रोशन यूनिवर्सिटी में हासिल किया दूसरा स्थान

HMV की बी.वॉक स्टूडेंट सलोनी ने कॉलेज का नाम किया रोशन, यूनिवर्सिटी में हासिल किया दूसरा स्थान

बी.वॉक बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस की छात्रा की शानदार उपलब्धि

छात्राओं को हर संभव मंच और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध : प्रो. सरीन

मीनू कोहली ने भी सलोनी की मेहनत, अनुशासन और समर्पण को सराहा

जालंधर : 

हंसराज महिला महाविद्यालय (एच.एम.वी.) की बी.वॉक बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस, सेमेस्टर-6 की छात्रा सलोनी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा क‍ि हम छात्राओं को हर संभव मंच और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली के नेतृत्व और मार्गदर्शन की भी सराहना की।

उपलब्धि के लिए दी हार्दिक बधाई

सलोनी ने कुल 2100 में से 1536 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय और अपने विभाग का नाम रोशन किया है। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सलोनी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

मंच और अवसर देने को प्रतिबद्ध

डॉ. सरीन ने कहा: "सलोनी की यह उपलब्धि महाविद्यालय के शैक्षणिक स्तर और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है। विभागाध्यक्षा मीनू कोहली ने भी सलोनी की मेहनत, अनुशासन और विषय के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।

Related to this topic: