जालंधर में दिनदहाड़े बिक्रमपुरा में घर से फोन और नगदी लेकर चोर फरार, सीसीटीवी फुटेज आई सामने
चोर दोपहर के समय घर से फोन और नगदी लेकर फरार हो गया
थाना तीन पुलिस को दी सूचना, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद
सफेद बिना नंबरी इलेक्ट्रिकल एक्टिवा पर घटना को दिया अंजाम
जालंधर :
महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि बेखौफ चोर सरेआम घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। वहीं ताजा मामला बिक्रमपुरा से सामने आया है जहां पत्रकार के घर में चोर ने वारदात को अंजाम दिया। चोर दोपहर के समय घर से फोन और नगदी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना थाना तीन की पुलिस को दे दी गई है
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे : राजेंद्र सिंह
थाना तीन के प्रभारी राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोर को काबू कर लिया जाएगा। वही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की बिना नंबरी इलेक्ट्रिकल एक्टिवा पर घटना को अंजाम देकर युवक फरार होता दिखाई दे रहा है।