Jalandhar's uniform got tainted

जालंधर में वर्दी हुईं दाग़दार, पैसों के लालच में ASI को नहीं दिखें कैमरे, हुआ लाईन हाजिर, CCTV फुटेज आई सामने

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 24 2025 01:48:25 PM

जालंधर में वर्दी हुईं दाग़दार, पैसों के लालच में ASI को नहीं दिखें कैमरे, हुआ लाईन हाजिर, CCTV फुटेज आई सामने

जालंधर में वर्दी हुईं दाग़दार पैसों के लालच में asi को नहीं दिखें कैमरे हुआ लाईन हाजिर cctv फुटेज आई सामने

जालंधर में वर्दी हुईं दाग़दार, पैसों के लालच में ASI को नहीं दिखें कैमरे, हुआ लाईन हाजिर, CCTV फुटेज आई सामने

जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी : डीएसपी करतारपुर 

रिश्वत लेते समय घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तक नहीं देखे

जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी : कंवरपाल

जालंधर : 

height=118

पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारी वर्दी को दागदार करने में लगे हुए है। वहीं एक बार फिर से पुलिस की वर्दी दागदार हो गई। दरअसल, देहात में एएसआई की करतूत सामने आ गई। जिसमें एएसआई घर में जाकर व्यक्ति से रिश्वत ले रहा है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि वीडियो 6 दिन पुरानी है। लेकिन इस घटना के सामने आने पर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने एक्शन लेते हुए एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। डीएसपी कंवरपाल ने बताया कि जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

बयान लेने घर हुंचा था ASI

दरअसल, पुलिस मुलाजिम के सिर पर रिश्वत लेने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने रिश्वत लेते समय घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तक नहीं देखे। बताया जा रहा है कि एएसआई पीड़ित की शिकायत के बाद घर में बयान लेने चला गया। पुलिस अधिकारी ने वहां पर रिश्वत की मांग की और मामला रफ़ा दफ़ा करने को कहा।

ASI को किया लाइन हाजिर

करतारपुर के डीएसपी विजय कंवरपाल ने कहा कि सीसीटीवी वीडियो में पुलिस अधिकारी रुपए ले रहा है या कुछ और इसकी भी पूरी जांच की जाएगी और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ASI को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।