Kultar Sandhawa's blunt statement on

भाजपा के बेअदबी बिल विरोध पर कुलतार संधवा की दो टूक, ऐसी बातें पंजाब में नहीं चलेंगी, कहीं ओर जाएं

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 19 2025 03:04:43 PM

भाजपा के बेअदबी बिल विरोध पर कुलतार संधवा की दो टूक, ऐसी बातें पंजाब में नहीं चलेंगी, कहीं ओर जाएं

भाजपा के बेअदबी बिल विरोध पर कुलतार संधवा की दो टूक ऐसी बातें पंजाब में नहीं चलेंगी कहीं ओर जाएं

भाजपा के बेअदबी बिल विरोध पर कुलतार संधवा की दो टूक, ऐसी बातें पंजाब में नहीं चलेंगी, कहीं ओर जाएं

ट्रिनिटी चर्च ऑडिटोरियम में बिशप जॉस सबेस्टियन का स्वागत करने पहुंचे

श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मानने वालों की बातों पर तरजीत करेंगे : स्पीकर संधवा

दरबार साहिब की ओर आंख उठा कर देखने वालों का हाल अच्छा नहीं होगा

जालंधर : 

जालंधर के सूर्य एक्लेव स्थित ट्रिनिटी चर्च ऑडिटोरियम में विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवा और वित्त मंत्री धार्मिक प्रोग्राम को लेकर पहुंचे। जहां वह बिशप जॉस सबेस्टियन का स्वागत करने पहुंचे। जहां स्पीकर कुलतार संधवा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज चर्च में पादरी को बिशप की जिम्मेदारी पर उन्हें बधाई देने पहुंचे है। भाजपा ने विधानसभा में बेअदबी की चर्चा को सवाल उठाए। इसमें बेअदबी की चर्चा में एससी भाईचारे के गुरु धाम को लेकर जिक्र नहीं किया गया।

छज्ज ता बोलें छाननी की बोले

जिस पर स्पीकर संधवा ने कहावत देते हुए कहा कि छज्ज ता बोलें छाननी की बोले। जो किसी दलित के माथा टेकने के बाद मंदिर को गंगा जल से नहाते हैं। वही श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मानने वालों की बातों पर तरजीत करेंगे। 

ऐसी बातें पंजाब में नहीं चलेंगी

उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब सबको बराबर का मान सम्मान देते है। जब श्री गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका जाता है तब गुरु रविदास जी को भी माथा टेका जाता है, उस दौरान रामानंद जी, नामदेव जी और भगत कबीरदास जी को भी माथा टेका जा सकता है। ऐसी बातें पंजाब में नहीं चलेंगी, वह कहीं ओर चला सकते है।

हर हालत में दोषी को सजा

पंजाब के खजाना मंत्री हरपाल सिंह चीमा से दरबार साहिब को आठवीं बार धमकी मिलने का जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दरबार साहिब की ओर आंख उठा कर देखने वालों का हाल अच्छा नहीं होगा। हर हालत में दोषी को सजा जरूर मिलेगी।

Related to this topic: