विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान को हाईकोर्ट से राहत, आया बड़ा फैसला, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई
सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों को कानूनी संरक्षण दिया जा रहा
ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार से जुड़ी गंभीर धाराओं पर मामला
अब मामले की अगली सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी नहीं
जालंधर :
जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजकुमार उर्फ राजू मदान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सोमवार को उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। हालांकि, इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
भ्रष्टाचार से जुड़ी गंभीर धाराओं के तहत मामला
विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों को कानूनी संरक्षण दिया जा रहा है। राजू मदान पर ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार से जुड़ी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहे थे। पुलिस की कई बार की छापेमारी के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
इस विषय में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी
हाईकोर्ट में दायर याचिका में राजू मदान ने अपनी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उन्हें राहत प्रदान की। अब मामले की अगली सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी। प्रशासन की ओर से अभी इस विषय में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।