MLA Raman Arora's troubles

MLA रमन अरोड़ा की मुश्किलें और बढ़ीं, कारोबारी ने कोर्ट में कहा-विधायक मांग रहा था पैसे

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 15 2025 02:53:41 PM

MLA रमन अरोड़ा की मुश्किलें और बढ़ीं, कारोबारी ने कोर्ट में कहा-विधायक मांग रहा था पैसे

mla रमन अरोड़ा की मुश्किलें और बढ़ीं कारोबारी ने कोर्ट में कहा-विधायक मांग रहा था पैसे

MLA रमन अरोड़ा की मुश्किलें और बढ़ीं, कारोबारी ने कोर्ट में कहा-विधायक मांग रहा था पैसे

मॉडल टाउन यशपाल खन्ना कोर्ट में पेश होकर बोले- मैं वॉयस सैंपल देने के लिए तैयार हूं

बड़ा हथियार बना रही विजिलेंस, कोर्ट मंगलवार को दोनों एप्लीकेशन पर फैसला सुनाएगी

विधायक ने 10 लाख रिश्वत मांगी थी कि इस निर्माण पर नगर निगम कोई एक्शन नहीं लेगा

विधायक रमन अरोड़ा, आढ़ती महेश और निगम इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत

जालंधर : 

आम आदमी पार्टी के विधायक रमन आरोड़ा के मामले में वायरल फोन रिकार्डिंग को विजिलेंस सबसे बड़ा हथियार बना रही है। एडिशनल सेशन जज जसविंदर सिंह की कोर्ट में बीते दिन सुनवाई हुई। मॉडल टाउन निवासी यशपाल खन्ना कोर्ट में पेश होकर बोले- उन्होंने ही विजिलेंस को रमन अरोड़ा की ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी थी, क्योंकि वह पैसे मांग रहे थे। मैं वॉयस सैंपल देने के लिए तैयार हूं। कोर्ट मंगलवार को दोनों एप्लीकेशन पर फैसला सुनाएगी।

10 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी

यशपाल खन्ना ने इससे पहले विजिलेंस के सामने विधायक पर आरोप लगाए हैं कि उनसे विधायक ने ये कहकर 10 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी कि उनके निर्माण पर नगर निगम कोई एक्शन नहीं लेगा। वे एडवांस पांच लाख दे चुके थे, लेकिन निगम की टीम फिर भी आ गई। विधायक को कॉल करके टीम आने को लेकर बताया था, जिसमें 5 लाख लेने और बाकी पैसे लेने की बात विधायक कह रहे थे।

विजिलेंस की चार्जशीट कोर्ट में फाइल

एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के खिलाफ विजिलेंस ने चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी है। जिसमें विजिलेंस ने करीब 5600 पेज के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट लगाए हैं। विजिलेंस ने रिकार्ड 58 दिन के अंदर एटीपी के खिलाफ जांच पूरी की है। उधर, एटीपी ने रेगुलर बेल के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विधायक रमन अरोड़ा, आढ़ती महेश मखीजा और निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत की अवधि 28 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। 

वायरल हुई थी ऑडियो

खन्ना: हांजी की क्या हाल है सर.. 

विधायक : ठीक है सर, ठीक है सर, ठीक है सर, सर, सर, सट, ।

खन्ना: मै केहा, फेर आए सी कॉर्पोरेशन वाले

विधायक : मैं केहा, मैं कह दिन्ना दोबारा कह दिन्ना, हुणे कह दिन्ना ।

खन्ना : कह देयो सर, तुहाडे नाल अपनी गल्ल हो गई है तुसीं जदों आंदे हो तां असीं बैठे ही आं तुहाडे नाल

विधायक : विनती सिर्फ ऐन्नी सी कि मैं औहणा नूं कह के चला के चला गया, आर्डर सी सवेरे तुसी सामान कर दिंदे तां मैं सवेरे निकल गया सी। हुण मेनू नईं सी न पता ... चलो कोई न मैं ओहनू कह दिंदां

खन्ना : ऐदां हैं न 5 लक्ख रुपए तुहाणू पैहलां भेजिया सी, तुहाडे नाल कित्ता होया है ... कोई गल नहीं तुसीं कह देयो।

विधायक : कह दिन्ना कह दिन्ना कह दिन्ना ।