नई पटाखा मार्कीट के लिए रामामंडी नजदीक पिंड चौहका कलां की 8.5 एकड़ जगह को सुरक्षा कारणों से कारोबारियों ने किया खारिज
एक तो शहर के पैदल या साइकिल वाले पटाखा मार्कीट में नहीं पहुंच पाएंगे, दूसरा शाम तक परिवार के साथ लोग वहां जाने में कतराएंगे
देर रात को कारोबारियों को नकद लेकर शहर में अपने घर आने में असुरक्षा का डर, पास का इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील
महावीर बजरंगबली फायर क्रैकर्स एसोसिएशन के प्रधान रवि महाजन की अगुवाई में कारोबारियों ने मेयर वनीत धीर से की मुलाकात
जालंधर :
जालंधर के पटाखा कारोबारियों ने निगम द्वारा तलाश की गई रामामंडी नजदीक पिंड चौहका कलां में पटाखा मार्कीट की नई जगह को सिरे से नकार दिया है। वीरवार को मेयर वनीत धीर से महावीर बजरंगबली फायर क्रैकर्स एसोसिएशन के प्रधान रवि महाजन की अगुवाई में पहुंचे कारोबारियों ने कहा कि सुरक्षा कारणों से चौहका. कलां की जगह उन्हें पसंद नहीं है। दूसरी जगह को जाने वाला रास्ता छोटा है, जहां जाम की समस्या होगी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील
एक तो शहर के पैदल या साइकिल वाले पटाखा मार्कीट में नहीं पहुंच पाएंगे, दूसरा देर शाम तक परिवार के साथ लोग वहां जाने में कतराएंगे। इसके साथ ही देर रात को कारोबारियों को नकद लेकर शहर में अपने घर आने में असुरक्षा का डर रहेगा। कारण चौहका कलां के नजदीक का इलाका सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील है।
अगले साल नई जगह की तलाश
निगम एक साल के अंदर उस जगह को किसी प्रोजैक्ट के लिए जिला प्रशासन को देने जा रही है, ऐसे में अगले साल फिर से नई जगह की तलाश करनी होगी। मेयर ने कुछ और साइट का विकल्प दिया, लेकिन कारोबारियों को पसंद नहीं आया।
अंतिम फैसला उनका ही अधिकार
कारोबारियों को मेयर ने सलाह दी कि वो डीसी के साथ मीटिंग कर अपना प्रस्ताव रखें, क्योंकि जगह पर अंतिम फैसला उनका ही अधिकार है। कारोबारियों ने बताया कि वो शनिवार या सोमवार को डीसी हिमांशु अग्रवाल से मिलने का प्रयास करेंगे। इस मौके कारोबारी विकास भंडारी, गुरिंदर भाटिया, राजेश जैन मौजूद रहे।