Multiples Stadium work at Burlton Park

बर्ल्टन पार्क में Multiples Stadium के काम का जायजा लेने पहुंचे निगम कमिश्नर गौतम जैन

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 18 2025 05:29:55 PM

बर्ल्टन पार्क में Multiples Stadium के काम का जायजा लेने पहुंचे निगम कमिश्नर गौतम जैन

बर्ल्टन पार्क में multiples stadium के काम का जायजा लेने पहुंचे निगम कमिश्नर गौतम जैन

बर्ल्टन पार्क में Multiples Stadium के काम का जायजा लेने पहुंचे निगम कमिश्नर गौतम जैन, दिए जरूरी निर्देश

प्रोजेक्ट को लेकर कुछ जरूरी निर्देश कॉन्ट्रैक्टर को दिए गए है, ताकि समय से पहले काम को पूरा किया जा सके

फिलहाल उनके पास एक साल का समय, जो पास में सर्कस जारी है, उसको लेकर भी अल्टीमेटम जारी किया है

हर हफ्ते में एक मीटिंग होगी, जिसमें प्रोजेक्ट के कामों का रिव्यू किया जाएगा, काम तीव्रता से निपटाने के निर्देश 

जालंधर : 

जालंधर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन अपनी टीम के साथ बर्ल्टन पार्क में चल रहे प्रोजेक्ट का जायजा लेने के लिए पहुंचे। प्रोजेक्ट का जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि मल्टीपल्स स्टेडियम का काम शुरू हो चुका है। प्रोजेक्ट को लेकर कुछ जरूरी निर्देश कॉन्ट्रैक्टर को दिए गए है, ताकि समय से पहले काम को पूरा किया जा सके। फिलहाल उनके पास एक साल का समय है। वहीं जो पास में सर्कस जारी है उसको लेकर भी अल्टीमेटम जारी किया गया है।

ग्राउंड लेवल पर काम शुरू, हर सप्ताह पूरी रिपोर्ट मांगी जाएगी

निगम अधिकारी राहुल धवन ने बताया कि ग्राउंड लेवल पर काम शुरू हो चुका है। आज प्रोजेक्ट की जांच के लिए नगर निगम की टीम पहुंची। मौके पर प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्टर को बुलाया गया था और काम को जल्द खत्म करने के निर्देश दिए गए है। उसी के हिसाब से हर सप्ताह काम को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी जाएगी।

प्रोजेक्ट के कामों का रिव्यू, काम तीव्रता से निपटाने के निर्देश 

उन्होंने आगे बताया कि हर हफ्ते में एक मीटिंग होगी, जिसमें पूरे प्रोजेक्ट के कामों का रिव्यू किया जाएगा। कहीं कोई कमी दिखती है तो उसे दूर किया जाएगा। फिलहाल काम को लेकर कोई कमी नहीं पाई गई है। बस काम को स्पीड के साथ खत्म करने के निर्देश जारी किए गए है।

Related to this topic: