Safe transport for school students

जालंधर में स्कूली छात्रों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने हेतु A.T.O. ने स्कूल प्रशासकों के साथ क‍िया मंथन

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 21 2025 03:01:17 PM

जालंधर में स्कूली छात्रों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने हेतु A.T.O. ने स्कूल प्रशासकों के साथ क‍िया मंथन

जालंधर में स्कूली छात्रों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने हेतु ato ने स्कूल प्रशासकों के साथ क‍िया मंथन

जालंधर में स्कूली छात्रों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने हेतु A.T.O. ने स्कूल प्रशासकों के साथ क‍िया मंथन

अभिभावकों से लेंं फीडबैक, स्कूल बसों द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा सेवाओं से संतुष्ट हैं या नहीं

यदि निरीक्षण के दौरान कोई भी चूक पाई जाती है, तो इसके लिए स्कूल प्रशासक जिम्मेदार होंगे

बसों में स्कूल जाने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये सभी दस्तावेज़ आवश्यक हैं

सरकार सुरक्षित स्कूल वाहन नीति तहत विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध

जालंधर : 

जालंधर में स्कूली छात्रों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने हेतु A.T.O. कमलेश कुमारी ने स्कूल प्रशासकों के साथ बैठकर मंथन क‍िया है। आई.वी.वाई. वर्ल्ड स्कूल जालंधर में सेफ स्कूल वाहन योजना के तहत एक बैठक आयोजित की गई। ए.टी.ओ ने स्कूल प्रशासकों को समय-समय पर छात्रों के अभिभावकों से यह फीडबैक लेने का भी निर्देश दिया कि वे स्कूल बसों द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा सेवाओं से संतुष्ट हैं या नहीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई भी चूक पाई जाती है, तो इसके लिए स्कूल प्रशासक जिम्मेदार होंगे।

स्‍कूल बस के दस्तावेज़ सही रखने के निर्देश

सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी कमलेश कुमारी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्कूली छात्रों को ले जाने वाली बसों के सभी दस्तावेज़, जैसे आर.सी., पी.यू.सी., बीमा, परमिट, वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट और चालक व परिचालक का ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट और मेडिकल रिपोर्ट, हर समय वाहन चालक के पास मौजूद होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बसों में स्कूल जाने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये मानक आवश्यक हैं।

सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करने को वचनबद्ध 

ए.टी.ओ ने दोहराया कि सरकार सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर आई.वी.वाई स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल संजीव चौहान, डायरेक्टर प्रबंधन (सेवानिवृत्त) कर्नल मंजीत सिंह, मुख्य प्रबंधन अधिकारी सतीश कुमार भनोट, निर्मल जीत सिंह परमार, ट्रांसपोर्ट मैनेजर अरुण कुमार डोगरा, सरबजीत सिंह और अभिभावक मुक्ता, मेजर रोहन, सिराज अनव मिश्रा और परमजीत सिंह मौजूद थे।

Related to this topic: