Sky Lark Hotel in Jalandhar

जालंधर में Sky Lark Hotel होगा जमींदोज, 5 दशक तक रहा शान, फिल्मी सितारे

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 25 2025 07:12:17 PM

जालंधर में Sky Lark Hotel होगा जमींदोज, 5 दशक तक रहा शान, फिल्मी सितारे और क्रिकेट जगत की हस्तियां रुकती थी

जालंधर में sky lark hotel होगा जमींदोज 5 दशक तक रहा शान फिल्मी सितारे

जालंधर में Sky Lark Hotel होगा जमींदोज, 5 दशक तक रहा शान, फिल्मी सितारे और क्रिकेट जगत की हस्तियां रुकती थी

 होटल गिराने के बाद यहां मॉल बनने की बात कही जा रही है

निगम के पक्ष में आया फैसला और होटल ने की जमीन खाली

1972-73 में होटल बना तो जालंधर की सबसे ऊंची ईमारत था

मोहल्ला सोसायटी का आरोप-जमीन सार्वजनिक मार्ग की थी 

होटल का दावा-जमीन खरीदी, गैरकानूनी कब्जा नहीं किया था

जालंधर : 

50 साल से ज्यादा समय तक जालंधर की शान रहा स्काईलार्क होटल जमींदोज होगा। इसे तोड़ने का काम शुरू हो गया है। होटल में फिल्मी सितारे और क्रिकेट जगत की हस्तियां तक रुकती थी, जो अब बस याद बनकर रह जाएगी। होटल के अंदर बनकेट हॉल और लॉन दोनों उपलब्ध हैं। होटल गिराने के बाद यहां मॉल बनने की बात कही जा रही है। हाईकोर्ट ने निगम के पक्ष में फैसला सुनाया और होटल को हाईकोर्ट की हार के बाद जमीन खाली करनी पड़ी। 2018 में नगरपालिका कर्मियों ने कोर्ट के आदेश से कब्जा हटाया और होटल परिसर से जमीन वापस ली गई। 

शहर का हरेक वीआईपी फंक्शन होता था

1972-73 में जब ये होटल बना तो जालंधर की सबसे ऊंची ईमारत था। उस समय स्काईलार्क होटल जाना बड़े सम्मान की बात होती थी। होटल में तीस कमरे थे। एक समय था जब शहर का हरेक वीआईपी फंक्शन इसी होटल में होता था। Skylark एक सुन्दर पक्षी होता है और यह शब्द “आकाश में गाते हुए पक्षी” की छवि देता है- जिसे होटल उद्योग में अक्सर एक खुशमिजाज़, ऊंचाई और प्राकृतिक सौंदर्य से जोड़ा जाता है। बाल्कनी के साथ इनडोर हॉल और आउटडोर लॉन समेटे हुए हैं। 

 काफी समय तक विवादों में रहा था होटल 

हालांकि सिविल लाइन्स रोड से जुड़ी जमीन पर लंबे समय तक कब्जा करने को लेकर होटल काफी समय तक विवादों में रहा था। अंततः नगर निगम ने उस जमीन को वापस लिया, जिससे काफी सुर्खियां बनीं। ये मामला करीब 17 साल तक अदालतों में चला। होटल का दावा था कि उसने वह जमीन खरीदी है, जबकि मोहल्ला सोसायटी का आरोप था कि जमीन सार्वजनिक मार्ग की थी और वह होटल द्वारा गैरकानूनी रूप से कब्जा की गई थी।

Related to this topic: