Teej festival celebrated

जालंधर में होटल रमाडा इनकोर में मनाया तीज का त्योहार, KGM Season 2 ने इवेंट में मिस तीज, बेस्ट वॉक टाइटल निकाले

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 28 2025 03:52:04 PM

जालंधर में होटल रमाडा इनकोर में मनाया तीज का त्योहार, KGM Season 2 ने इवेंट में मिस तीज, बेस्ट वॉक टाइटल निकाले

जालंधर में होटल रमाडा इनकोर में मनाया तीज का त्योहार kgm season 2 ने इवेंट में मिस तीज बेस्ट वॉक टाइटल निकाले

जालंधर में होटल रमाडा इनकोर में मनाया तीज का त्योहार, KGM Season 2 ने इवेंट में मिस तीज, बेस्ट वॉक टाइटल निकाले

अभिनेता आर.के. सैंड्री के साथ मुस्कान, गुरजीत और सिमरन निर्णायक मंडल में शामिल 

कार्यक्रम की शोभा तंबोला गेम और रैंप वॉक जैसे मनोरंजक आयोजनों ने और भी बढ़ा दी

लकी ड्रा और लकी डिप ने भी उपस्थितजनों को खूब मनोरंजन का अवसर प्रदान किया

जालंधर : 

तीज का पावन पर्व KGM Season 2 की ओर से होटल रमाडा इनकोर, जालंधर में बड़े ही धूमधाम और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कीर्ति, गीतू उप्पल, मोनिका उप्पल, अंकित और अंकिता द्वारा किया गया। KGM द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन न केवल पारंपरिक त्योहार की गरिमा को समर्पित रहा, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वास, प्रतिभा और उत्सवधर्मिता का एक सशक्त मंच भी प्रदान किया।

अभिनेता आर.के. सैंड्री के साथ मुस्कान निर्णायक

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजविंदर कौर थियारा (चेयरमैन, इम्प्रूवमेंट फॉस्ट, जालंधर), शैली खन्ना, डॉ. जसप्रीत कौर, माणिक तालुकर, गौरवो उप्पल, गगन उप्पल और सीमा सोनी ने विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई। अभिनेता आर.के. सैंड्री के साथ मुस्कान, गुरजीत और सिमरन निर्णायक मंडल के रूप में शामिल हुए।

तंबोला गेम व रैंप वॉक जैसे मनोरंजक आयोजन

कार्यक्रम की शोभा तंबोला गेम और रैंप वॉक जैसे मनोरंजक आयोजनों ने और भी बढ़ा दी। इस दौरान मिस तीज, मिसेज तीज, बेस्ट वॉक, बेस्ट आउटफिट और मिसेज एवरग्रीन जैसे विभिन्न खिताबों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

महिला सशक्तिकरण व सामूहिक उत्सव की मिसाल

लकी ड्रा और लकी डिप ने भी उपस्थितजनों को खूब मनोरंजन का अवसर प्रदान किया। KGM Season 2 का यह आयोजन तीज जैसे पारंपरिक पर्व को आधुनिक उत्सव में ढालते हुए, महिला सशक्तिकरण और सामूहिक उत्सव की मिसाल बना।

Related to this topic: