There was a huge ruckus in Jalandhar

जालंधर के D-Mart में हुआ भारी हंगामा, बिलिंग कर रहे युवक ने कस्टमर को मारा थप्पड़, वीडियो फुटेज आई सामने

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 30 2025 08:18:27 PM

जालंधर के D-Mart में हुआ भारी हंगामा, बिलिंग कर रहे युवक ने कस्टमर को मारा थप्पड़, वीडियो फुटेज आई सामने

जालंधर के d-mart में हुआ भारी हंगामा बिलिंग कर रहे युवक ने कस्टमर को मारा थप्पड़ वीडियो फुटेज आई सामने 

जालंधर के D-Mart में हुआ भारी हंगामा, बिलिंग कर रहे युवक ने कस्टमर को मारा थप्पड़, वीडियो फुटेज आई सामने 

देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई

लाइन में लगा हुआ था पर बिलिंग कर रहे युवक ने बिलिंग से मना कर दिया : कस्‍टमर

एक घंटे से ज्यादा टाइम हो गया था, ब्रेसलेट और चैन उतारा, चैन मिल गई ब्रैसलेट नहीं 

जालंधर : 

जालंधर में गुरु नानक मिशन चौक के पास D-Mart के अंदर गुटों में विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। घटना की वीडियो फुटेज भी सामने आई है जिसमें वह हाथापाई करते हुए दिख रहे हैं। वहीं बाकी के लोग भी वहां पर मौजूद हैं और उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। कस्टमर रवि का कहना है कि वह बिलिंग के लिए लाइन में लगा हुआ था। पर बिलिंग कर रहे युवक ने बिलिंग करने से मना कर दिया। हमने कहा कि जो लाइन में लगा उनका कर दो। पर उसने मना कर दिया। अगर उसने बिलिंग नहीं करनी थी तो पहले बता देता। हमें लाइन में लगे हुए एक घंटे से ज्यादा का टाइम हो गया था। इस दौरान मेरा ब्रेसलेट और चैन उतारा गया। हालांकि चैन मिल गई लेकिन ब्रैसलेट नहीं मिला।

बार-बार दे रहे थे गालियां : कर्मचारी

घटना के बारे में बिलिंग कर रहे डी-मार्ट के कर्मचारी सर्वेश ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से काम कर रहा है। दोपहर 2 बजने वाले थे तो मैंने क्लोजिंग का बोर्ड लगा दिया और कह दिया जो लाइन में खडे़ हैं, सिर्फ उनके ही बिलिंग की जाएगी। इस दौरान मैडम लगातार कुछ न कुछ बोली जा रही थी। मैंने उन्हें इग्नोर किया।

पिछले 9 माह से यहां काम कर रहा हूं

इतने देर में मैडम के हसबैंड आए और उन्होंने मुझे गालियां निकालनी शुरू कर दी। जिसके बाद यह हाथापाई शुरू हुई। वहीं ब्रेसलेट उतारने की बात की जा रही है वह गलत है। क्योंकि उन्होंने कोई ब्रेसलैट नहीं पहना हुआ था। मैं पिछले 9 महीने से यहां काम कर रहा हूं। 

पुलिस कर्मचारी को अपने साथ ले गई

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला शांत करवाया और बिलिंग करने वाले युवक को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं जो भी बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

Related to this topic: