Thieves target SBI ATM

जालंधर में चोरों ने SBI के ATM को बनाया निशाना, उड़ा ले गए 45 लाख रुपए

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 19 2025 02:08:58 PM

जालंधर में चोरों ने SBI के ATM को बनाया निशाना, उड़ा ले गए 45 लाख रुपए, खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

जालंधर में चोरों ने sbi के atm को बनाया निशाना उड़ा ले गए 45 लाख रुपए

जालंधर में चोरों ने SBI के ATM को बनाया निशाना, उड़ा ले गए 45 लाख रुपए, खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे 

पुलिस और बैंक की तरफ से मशीन में पड़े रुपयों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई 

कैश को लेकर मामले की जांच की जा रही है और बैंक के साथ घटना को लेकर बात कर रहे

चौकीदार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज, बताया जा रहा चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे

एटीएम में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे 

जालंधर : 

जालंधर में लद्देवाली फ्लाईओवर के पास चोरों ने SBI बैंक के एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया और उसे उखाड़ कर अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में 45 लाख रुपए मौजूद थे, हालांकि पुलिस और बैंक की तरफ से मशीन में पड़े रुपयों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी कैश को लेकर मामले की जांच की जा रही है और बैंक के साथ घटना को लेकर बात की जा रही है। चौकीदार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

गैस कटर की मदद से घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि एटीएम चोरी करने के लिए चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे किया। फिर उसके बाद मशीन को गैस कटर के साथ काटकर अपने साथ ले गए। घटना का खुलासा सुबह साढ़े 9 बजे हुआ जब एटीएम के आस-पास के दुकानदार वहां पर पहुंचे।

एटीएम में नहीं था कोई सिक्योरिटी गार्ड

एटीएम में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। हालांकि बैंकों को पुलिस द्वारा एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड रखने की हिदायतें पहले ही दी हुई है। चोर जाते समय सब्बल वहीं वह छोड़ गए। पुलिस ने सब्बल को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

Related to this topic: