हरिद्वार के मनसा देवी के बाद औसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौ'त, 29 घायल
यह भगदड़ सावन के तीसरे सोमवार के दिन मची
रात 2 बजे जलाभिषेक के दौरान मच गई भगदड़
तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर जा गिरा
बाराबंकी (यूपी) :
उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद अब यूपी में बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मच गई। यह भगदड़ सावन के तीसरे सोमवार के दिन मची। इस दौरान हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
बिजली की तार पर कूदे बंदर
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 2 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक भगदड़ मच गई । भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। वही डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद रहे थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया और देखते ही देखते लोगों में भगदड़ मच गई ।
भगदड़ मची, 6 लोगों की मौत
वही बीते दिन उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 की मौत हो गई थी। साथ ही अभी 15 लोग घायल हैं। वही इस घटना को लेकर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।