अनमोल गगन मान के इस्तीफे के बाद दिग्गज नेता का बड़ा बयान, लिखा- अब समय आ गया है
पंजाब, पंजाबियत और देशहित के लिए उचित होगा, वही फैसला लिया जाएगा : रणजीत सिंह गिल
फेसबुक पर लिखा दिल भारी पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है : अनमोल गगन मान
पंजाब डेस्क :
पूर्व कैबिनेट मंत्री और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके इस्तीफे के बाद अब पूर्व अकाली दल नेता रणजीत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अब समय आ गया है। खरड़े हलके के बहन-भाईयों को गुरु फतेह, अब समय आ गया है कि जो भी हलका निवासियों, पंजाब, पंजाबियत और देशहित के लिए उचित होगा, वही फैसला लिया जाएगा।
अकाली दल से दिया था इस्तीफा
रणजीत सिंह गिल ने अकाली दल के सभी पदों से कल ही इस्तीफा दिया था। उन्होंने अनदेखी और बाहरी लोगों को दी जा रही जिम्मेदारियों के कारण पार्टी छोड़ने का फैसला किया था। वह 2 बार खरड़ से विधायक रह चुके हैं। बता दें कि अनमोल गगन ने रणजीत सिंह गिल को ही 37 हजार के ज्यादा के वोटों के अंतर से हराया था।
रणजीत सिंह को ही हराया था
अनमोल गगन मान ने फेसबुक पर लिखा कि दिल भारी है, पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है। मेरे एमएलए के पद से स्पीकर साहब को दिया हुआ इस्तीफा मंजूर किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।