जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन महादेव, पहलगाम नरसंहार में शामिल 3 आतंकियों को किया ढेर
यह मुठभेड़ श्रीनगर के दाचीगाम क्षेत्र के ऊपरी हिस्से लिडवास में हुई
घाटी में सक्रिय आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार करने में सफलता मिली
ऑपरेशन महादेव जारी और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा
श्रीनगर :
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए पहलगाम नरसंहार में शामिल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ श्रीनगर के दाचीगाम क्षेत्र के ऊपरी हिस्से लिडवास में हुई, जहां आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की।
आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार
घने जंगलों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों का संबंध हाल ही में हुए पहलगाम नरसंहार से था, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया था। सुरक्षाबलों को इस कार्रवाई से घाटी में सक्रिय आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार करने में सफलता मिली है।
बड़ी कामयाबी मान रही एजेंसियां
फिलहाल ऑपरेशन महादेव जारी है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य छिपे हुए आतंकियों को ढूंढकर उन्हें बेअसर करना और इलाके को पूरी तरह सुरक्षित बनाना है। सुरक्षा एजेंसियां इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी मान रही हैं और आने वाले दिनों में इस तरह के और अभियानों की संभावनाएं जताई जा रही हैं।