Bullets fired in the market

गुरदासपुर में सुबह-सुबह बाजार में चली गोलियां, वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार, दुकानदारों में डर का माहौल

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 17 2025 03:17:40 PM

गुरदासपुर में सुबह-सुबह बाजार में चली गोलियां वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार दुकानदारों में डर का माहौल

गुरदासपुर में सुबह-सुबह बाजार में चली गोलियां, वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार, दुकानदारों में डर का माहौल

घटना के बाद दुकानदारों में दहशत फैल गई और सभी बाहर इकट्ठे हो गए

बाजार के लोगों से मामले में पूछताछ कर रही पुलिस, सीसीटीवी खंगाल रही

किसी को भी गोली नहीं लगी और सभी सुरक्षित पर बाजार में भगदड़ मची

घटना के बाद कई दुकानदारों ने अभी तक अपनी दुकानों को नहीं खोला है

बाजार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, क्योंकि डर का माहौल बना हुआ है

गुरदासपुर 

गुरदासपुर के एक बाजार में सुबह-सुबह बाइक पर आए दो हमलावरों ने पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर गोलियां चला दी। वारदात को अंजाम देकर दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदारों में दहशत फैल गई और सभी बाहर इकट्ठे हो गए हैं। गोली दुकान के शीशे पर लगी, हालांकि इस घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। घटना के बाद बाजार के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बाजार के लोगों से मामले में पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

किसी को गोली नहीं लगी

बताया जा रहा है कि जिस दौरान हमलावर ने दुकान पर गोलियां चलाई थी, उस समय दुकान में कई लोग मौजूद थे। पर गनीमत रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी और सभी सुरक्षित हैं पर गोली चलने के बाद बाजार में भगदड़ भी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। 

बाटा चौक की है घटना

घटना के बारे में दुकानदार मनु ने बताया कि सुबह-सुबह बाटा चौक में करीब 9 बजे बाइक पर 2 अज्ञात नौजवान आए। जिन्होंने अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा था और उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। दोनों नौजवान उसके बाद आए और उन्होंने दुकान पर गोलियां चला दी। 

दुकानदारों में दहशत

पर इस घटना के बाद दुकानदारों में काफी दहशत फैल गई है। क्योंकि यह गुरदासपुर का मेन बाजार माना जाता है। इस घटना के बाद कई दुकानदारों ने अभी तक अपनी दुकानों को भी नहीं खोला है। हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि बाजार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, क्योंकि डर का माहौल बना हुआ है।

Related to this topic: