यू-डाइस डाटा अपडेट को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, 411 स्कूलों ने नहीं किया टीचर्स मॉड्यूल अपडेट, 19 जुलाई तक आखिरी मौका
स्कूलों को तीन प्रमुख मॉड्यूल स्टूडेंट्स, टीचर्स और बेसिक प्रोफाइल एंड फैसिलिटीज में डेटा भरना अनिवार्य
अबतक 411 स्कूलों ने टीचर्स मॉड्यूल अपडेट नहीं किया, जबकि स्पष्ट निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके थे
548 स्कूलों ने ‘बेसिक प्रोफाइल एंड फैसिलिटीज मॉड्यूल’ अधूरा छोड़ा, निर्धारित समयसीमा में हाेे डाटा अपडेट
डी.ई.ओ. ने दिए निर्देश, 19 जुलाई तक सभी तीनों मॉड्यूल को अपडेट करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें
नई दिल्ली :
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के निर्देशानुसार, वर्ष 2025 के यू-डाइस (U-DISE+) सर्वेक्षण के अंतर्गत स्कूलों को तीन प्रमुख मॉड्यूल स्टूडेंट्स, टीचर्स और बेसिक प्रोफाइल एंड फैसिलिटीज में डेटा भरना अनिवार्य किया गया है। यह डेटा पीजीआई (Performance Grading Index), केपीआई (Key Performance Indicators) और एसडीजी (Sustainable Development Goals) जैसे राष्ट्रीय मूल्यांकन टूल्स में इस्तेमाल होता है, जिससे स्कूलों को मिलने वाली ग्रांट्स, राज्य की शिक्षा रैंकिंग और नीति-निर्धारण प्रभावित होते हैं।
411 स्कूलों ने टीचर्स मॉड्यूल अपडेट नहीं किया, विभाग नाराज़
शिक्षा विभाग ने खुलासा किया है कि अब तक 411 स्कूलों ने टीचर्स मॉड्यूल अपडेट नहीं किया है, जबकि स्पष्ट निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके थे। विभाग ने इन स्कूलों को चेताया है कि यदि तय समय सीमा में जानकारी अपडेट नहीं की गई तो स्कूल हेड या इंचार्ज पर व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ डिसिप्लिनरी कार्रवाई शुरू की जाएगी। विशेष निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई टीचर ट्रांसफर होकर दूसरे स्कूल में जा चुका है, तो उसका स्टेटस सिस्टम में ‘लेफ्ट द स्कूल’ दिखाया जाए, जिससे नया स्कूल उसे ‘इंपोर्ट’ कर सके।
548 स्कूलों ने ‘बेसिक प्रोफाइल एंड फैसिलिटीज मॉड्यूल’ अधूरा
‘बेसिक प्रोफाइल एंड फैसिलिटीज’ मॉड्यूल में स्कूलों को शौचालयों (बॉयज़/गर्ल्स), कक्षाओं की संख्या, खेल के मैदान, बिजली, पानी, इंटरनेट आदि सुविधाओं की जानकारी देनी थी। 548 स्कूलों द्वारा यह मॉड्यूल अधूरा छोड़ दिया गया है। कई स्कूलों ने पहले से भरे गए डाटा में लापरवाही और रिकॉर्ड से भिन्न जानकारी दी है, जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग ने दोहराया है कि सभी आंकड़े केवल सत्यापित स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार ही भरे जाएं, वरना क्लस्टर, ब्लॉक, जिला या राज्य स्तर की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर सीधी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन पर डाली जाएगी।
क्या है यू-डाइस (U-DISE+)? शिक्षा विभाग की अंतिम चेतावनी
U-DISE+ (Unified District Information System for Education Plus) भारत सरकार का एक डिजिटल डेटा प्लेटफ़ॉर्म है, जिसके माध्यम से पूरे देश के सरकारी और निजी स्कूलों से शिक्षा से संबंधित आंकड़े जुटाए जाते हैं। यह डेटा नीति निर्माण, योजनाएं बनाने, ग्रांट आवंटन और प्रदर्शन मूल्यांकन में केंद्रीय भूमिका निभाता है। शिक्षा विभाग ने अंतिम रूप से सभी संबंधित स्कूलों को निर्धारित समयसीमा के भीतर डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया है। निर्देशों की अवहेलना पर संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई अनिवार्य रूप से तय मानी जाएगी।
19 जुलाई अंतिम तिथि, हर हाल में अपडेट अनिवार्य : डी.ई.ओ.
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी सरकारी, मॉडल, प्राइवेट मान्यता प्राप्त, गैर-मान्यता प्राप्त, एडेड, मेंटरल और सोशल वैल्फेयर सोसायटी द्वारा संचालित स्कूलों को यू-डाइस सर्वे 2025-26 के अंतर्गत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डी.ई.ओ. ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि 19 जुलाई तक सभी तीनों मॉड्यूल स्टूडैंट्स मॉड्यूल, टीचर्स मॉड्यूल और बेसिक प्रोफाइल एंड फैसिलिटीज मॉड्यूल को अपडेट करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। इसके अलावा, यदि किसी स्कूल को तकनीकी सहायता की जरूरत हो तो वह अपने संबंधित ब्लॉक एम.आई.एस. कोऑर्डिनेटर से सम्पर्क कर सकता है।