फाइटर जेट मिग 21 होगा रिटायर, भारत को मिले 3 अपाचे हेलिकॉप्टर
19 सितंबर को 62 सालों बाद मिग 21 रिटायर हो जाएगा
मिग-21 जेट ने 3 युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
1963 में पहली बार भारतीय वायुसेना में शामिल किया था
इंडियन एयरफोर्स में 62 सालों तक सर्विस देना वाला मिग 21 फाइटर जेट रिटायर होने जा रहा है। 19 सितंबर को मिग 21 रिटायर हो जाएगा। मिग-21 जेट 1963 में पहली बार भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। अब इसकी जगह तेजस Mk1A फाइटर एयरक्राफ्ट लेंगे। वहीं आज ही भारतीय सेना को हमलावर हेलिकॉप्टर अपाचे की पहली खेप मिल गई है। अब ये हेलिकॉप्टर जोधपुर में तैनात होंगे, जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बॉर्डर पर ताकत बढ़ाएंगे।
3 युद्धों में ले चुका है हिस्सा
मिग-21 जेट ने 1965 के भारत-पाक युद्ध, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 के कारगिल युद्ध और 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 400 से ज्यादा मिग-21 विमान क्रैश हुए हैं। इसमें 200 से ज्यादा पायलट मारे गए गए हैं।
भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे
इसके लिए चंडीगढ़ में एक फेयरवेल प्रोग्राम भी किया। ये तीन हेलिकॉप्टर अमेरिकी परिवहन विमान के जरिए हिंडन एयरबेस पर उतरे हैं। लगभग 5000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत भारत को छह अपाचे हेलिकॉप्टर मिलने थे, लेकिन आपूर्ति में देरी की वजह से 15 महीने का इंतजार करना पड़ा