Kala Kachha gang became active again in Punjab

पंजाब में फिर एक्टिव हुआ काला कच्छा गैंग, घर में घुसते ही CCTV कैमरों में हुए कैद, इलाके के लोगों में पनपा डर

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 17 2025 03:26:54 PM

पंजाब में फिर एक्टिव हुआ काला कच्छा गैंग घर में घुसते ही cctv कैमरों में हुए कैद इलाके के लोगों में पनपा डर 

पंजाब में फिर एक्टिव हुआ काला कच्छा गैंग, घर में घुसते ही CCTV कैमरों में हुए कैद, इलाके के लोगों में पनपा डर 

फगवाड़ा के दशमेश नगर में एक कोठी में गैंग के 6 सदस्य घुसते नजर आए

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं

बेडरूम में घुस कर पूरी अलमारी में से कपड़े निकाल कर बाहर फेंक दिए

अगर उस समय दरवाजा खोलकर बाहर आ जाते तो हमला हो सकता था

घटना के बारे में सुबह पुलिस को बताया और सीसीटीवी फुटेज सौंप दी गई

फगवाड़ा : 

पंजाब में एक बार फिर से काला कच्छा गैंग एक्टिव हो चुका है। फगवाड़ा के दशमेश नगर में एक कोठी में गैंग के 6 सदस्य घुसते नजर आए हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें वह साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में डर पैदा हो गया है।

अलमारी से कपड़े निकाल बाहर फेंक दिए

घटना के बारे में सुबोध सोबती ने बताया कि 15 जुलाई की देर रात दशमेश नगर की एक कोठी में कुछ लोग बेडरूम के खिड़की में लगी ग्रिल तोड़कर घुस गए। घर में सो रहे किसी को भी उनके बारे में पता नहीं चला। चोरों ने उनके एक बेडरूम में घुसकर चोरी की नीयत से पूरी अलमारी में से कपड़े निकाल कर बाहर फेंक दिए।

बेडरूम का दरवाजा बंद, नुकसान से बचे

उन्होंने आगे बताया कि अगर उनके बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण वह जानी नुकसान से बच गए। अगर उस समय वह दरवाजा खोलकर बाहर आ जाते तो चोर उन पर हमला कर सकते थे। इस घटना के बारे में सुबह पुलिस को बताया गया और सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें सौंप दी गई।

Related to this topic: