हिमाचल में नशे को लेकर कंगना रणौत का विवादित बयान, पंजाब की तुलना पर मचा बवाल, हिमाचल में पंजाब से आती हैं ड्रग्स
ड्रग्स की स्थिति इतनी गंभीर है कि अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात पंजाब जैसे हो सकते हैं
मां के गहने बेचे, गाड़ियां बेची, चोरी-चकारी कर रहे हैं, ड्रग्स की लत उन्हें मौत से भी बदतर स्थिति में पहुंचा रही
ड्रग्स की सप्लाई के लिए पंजाब और पाक जिम्मेदार और कहा कि हिमाचल में यह गंभीर संकट बनता जा रहा है
शिमला :
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रणौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या पर बोलते हुए कंगना ने कहा कि हिमाचल में ड्रग्स की स्थिति इतनी गंभीर है कि अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात पंजाब जैसे हो सकते हैं, जहां कुछ गांवों में विधवा महिलाएं ही बची हैं। वैसे हालात बन जाएंगे।
ड्रग्स की वजह से मां के गहने तक बेच दिए हैं
कंगना ने कहा, “हिमाचल के बच्चे बहुत भोले होते हैं लेकिन ड्रग्स की वजह से उन्होंने मां के गहने तक बेच दिए हैं। गाड़ियां बेच दी गई हैं। चोरी-चकारी कर रहे हैं। ड्रग्स की लत उन्हें मौत से भी बदतर स्थिति में पहुंचा रही है, जहां वे खुद को कमरे में बंद कर फर्नीचर तक तोड़ने लगते हैं।” उन्होंने ड्रग्स की सप्लाई के लिए पंजाब और पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हिमाचल में यह गंभीर संकट बनता जा रहा है।
विपक्ष और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया
कंगना के इस बयान के बाद कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है। खासकर पंजाब की तुलना को लेकर विरोध जताया गया है। कई लोगों ने इसे एक राज्य विशेष की छवि को धूमिल करने वाला बताया है और सांसद के पद की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी है। हालांकि कंगना की ओर से अभी तक इस बयान को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है।