Kedarnath Yatra suspended

केदारनाथ यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित, वाहनों की आवाजाही भी बंद, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटे

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 31 2025 06:58:53 PM

केदारनाथ यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित, वाहनों की आवाजाही भी बंद, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटे

केदारनाथ यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित वाहनों की आवाजाही भी बंद एसडीआरएफ व एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटे

केदारनाथ यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित, वाहनों की आवाजाही भी बंद, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटे

उत्तराखंड में करीब 2 दिन से बारिश जारी, सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में सड़क क्षतिग्रस्त 

फंसे ढाई हजार यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाने में जुटे हुए पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ 

बीती रात से सोनप्रयाग में भारी बारिश हो रही, जिस कारण मुनकटिया के पास भूस्खलन, आवाजाही बंद

उत्तराखंड : 

देश में बारिश का दौर जारी है। वही उत्तराखंड में करीब 2 दिन से बारिश जारी है, जिसके कारण सुबह केदारनाथ यात्रा रोक दी गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह से बारिश हो रही थी, जिसके कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में सड़क क्षतिग्रस्त होने से केदारनाथ हाईवे बाधित हो गया। अब करीब 2 दिन के लिए यात्रा को रोक दिया गया है। 

केदारनाथ यात्रा पर दो दिन के लिए रोक

जिला प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ यात्रा पर दो दिन के लिए रोक लगाई गई है । इस बीच पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ केदारनाथ में फंसे ढाई हजार यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाने में जुटे हुए है। 

वाहनों की आवाजाही बंद

बता दे कि बीती रात से सोनप्रयाग में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण मुनकटिया के पास भूस्खलन हो गया और केदारनाथ हाईवे पर करीब 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इससे इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।

Related to this topic: