Major accident in Ganderbal

जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में बड़ा हादसा, सिंध नदी में गिरी आईटीबीपी जवानों से भरी बस, सभी जवान सुरक्षित

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 30 2025 03:58:30 PM

जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में बड़ा हादसा, सिंध नदी में गिरी आईटीबीपी जवानों से भरी बस, सभी जवान सुरक्षित

जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में बड़ा हादसा सिंध नदी में गिरी आईटीबीपी जवानों से भरी बस सभी जवान सुरक्षित

जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में बड़ा हादसा, सिंध नदी में गिरी आईटीबीपी जवानों से भरी बस, सभी जवान सुरक्षित

बस में सवार सभी जवानों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया 

जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे 

सड़कों पर फिसलन बढ़ी और भूस्खलन की आशंका जताई जा रही

श्रीनगर : 

जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल ज़िले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के बीच आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सिंध नदी में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी जवानों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गंदेरबल के कुलान इलाके में हुई घटना

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंदेरबल के कुलान इलाके में हुई, जहां जवानों की बस फिसलन भरी सड़क पर फिसलकर नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में कुल कितने जवान सवार थे। 

कई जगहों पर भूस्खलन की भी आशंका 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है और कई जगहों पर भूस्खलन की भी आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएं।

Related to this topic: