My heart is heavy

दिल भारी है पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने MLA पद से दिया इस्तीफा

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 19 2025 04:14:15 PM

दिल भारी है पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने MLA पद से दिया इस्तीफा

दिल भारी है पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने mla पद से दिया इस्तीफा

दिल भारी है पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने MLA पद से दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव में अनमोल गगन मान को आप ने खरड़ से टिकट देकर उनपर भरोसा जताया, जिस पर वह खरी उतरीं

फेसबुक पर पोस्ट लिखा कि दिल भारी है पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है, मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ

पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान का जन्म मानसा जिले 26 फरवरी 1990 को हुआ था, पर उनका पालन पोषण मोहाली में हुआ

अनमोल गगन ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल को 37718 वोटों के अंतर से हराया है

पंजाब डेस्क : 

पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अनमोल गगन मान ने 2020 में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। अपना गायिका का प्रोफेशन छोड़ राजनीति में पूरा समय देना शुरू कर दिया था। इसके बाद चुनाव में अनमोल गगन मान को आप ने खरड़ से टिकट देकर उनपर भरोसा जताया, जिस पर वह खरी उतरीं। उन्होंने लिखा कि दिल भारी है, पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ है। 

फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी

अनमोल गगन मान ने फेसबुक पर लिखा कि दिल भारी है, पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है। मेरे एमएलए के पद से स्पीकर साहब को दिया हुआ इस्तीफा मंजूर किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

जानें कौन है अनमोल गगन मान

अनमोल गगन मान का जन्म मानसा जिले 26 फरवरी 1990 को हुआ था, पर उनका पालन पोषण मोहाली में हुआ। मान ने कम उम्र में संगीत और डांस को अपनाया। 2013 में चंडीगढ़ में एमसीएम डीएवी कॉलेज से मनोविज्ञान और संगीत में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। 2013 में मिस वर्ल्ड पंजाबन में मिस मोहाली का ताज पहना।

साल 2014 में इंग्लैंड चली गई थीं

इसके बाद मान 2014 में इंग्लैंड चली गईं। जहां उन्होंने विश्व लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता भी रहीं। इसके बाद साल 2015 में अनमोल गगन मान का पहला गाना शौकीन जट्ट सामने आया। इस गाने के बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहचान बनाई।

37 हजार वोटों के अंतर से हराया

अनमोल गगन ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार रणजीत सिंह गिल को 37718 वोटों के अंतर से हराया है। अनमोल गगन मान गिल को बड़े अंतर से हराकर विधानसभा में पहुंची थी। जिसके बाद उन्हें सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्री बनाया।

Related to this topic: