Pratap Bajwa and Raja Warring

प्रताप बाजवा और राजा वड़िंग ने अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर कसा तंज, लिखा- आग लगी है तो लपटें दूर तक जाएंगी

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 19 2025 07:06:28 PM

प्रताप बाजवा और राजा वड़िंग ने अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर कसा तंज, लिखा- आग लगी है तो लपटें दूर तक जाएंगी

प्रताप बाजवा और राजा वड़िंग ने अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर कसा तंज लिखा- आग लगी है तो लपटें दूर तक जाएंगी

प्रताप बाजवा और राजा वड़िंग ने अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर कसा तंज, लिखा- आग लगी है तो लपटें दूर तक जाएंगी

मिलिया जो मौका, सारे कम्मां नूं तमाम कर चल्ले आं, अस्सीं तेरे इनकलाब नूं सलाम कर चल्ले आं

 आप का अंदरूनी और आंतरिक मामला लेकिन जब आग भड़कती है, तो लपटें दूर-दूर तक फैलती हैं

पंजाब डेस्‍क : 

पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान ने अपना इस्तीफा स्पीकर कुलतार संधवा को भेज दिया है। इसके साथ ही कहा कि अब उन्होंने राजनीति छोड़ दी है। अब इस मामले पर सत्ता विपक्ष नेता प्रताप बाजवा व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने आप पर तंज कसा है।

सारे कम्मां नूं तमाम कर चल्ले आं...

प्रताप बाजवा ने आप पर तंज कसते हुए लिखा कि मिलिया जो मौका, सारे कम्मां नूं तमाम कर चल्ले आं, अस्सीं तेरे इनकलाब नूं सलाम कर चल्ले आं। बाजवा ने इसके साथ ही अनमोल गगन मान के इस्तीफा देने वाली पोस्ट भी साथ में शेयर की है। अनमोल गगन मान ने फेसबुक पर लिखा कि दिल भारी है, पर मैंने सियासत छोड़ने का फैसला कर लिया है। मेरे एमएलए के पद से स्पीकर साहब को दिया हुआ इस्तीफा मंजूर किया जाए। 

आग लगती है तो दूर तक लपटें जाती हैं

वहीं लुधियाना के सांसद व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने लिखा कि  पंजाब में आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया और एक महीने से भी कम समय में एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया और राजनीति छोड़ने की बात तक कह दी। हालांकि, यह आम आदमी पार्टी का अंदरूनी और आंतरिक मामला है। लेकिन जब आग भड़कती है, तो उसकी लपटें दूर-दूर तक फैलती हैं।

Related to this topic: