Shri Hemkunt Sahib Yatra

श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के दौरान सिख श्रद्धालु की मौ'त, गहरी खाई में गिरने से गई जान

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 21 2025 02:52:40 PM

श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के दौरान सिख श्रद्धालु की मौ'त, गहरी खाई में गिरने से गई जान, सुरक्षा कारणों के चलते बंद था मार्ग

श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के दौरान सिख श्रद्धालु की मौत गहरी खाई में गिरने से गई जान

श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के दौरान सिख श्रद्धालु की मौ'त, गहरी खाई में गिरने से गई जान, सुरक्षा कारणों के चलते बंद था मार्ग 

गोविंदघाट पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची शव को निकला

90 लोगों के जत्थे में शामिल था, पुराने व क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग

सिख समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता श्री हेमकुंट साहिब 

पंजाब डेस्‍क : 

इस साल हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हुई थी, वही इस यात्रा के दौरान एक सिख श्रद्धालु की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पुलना से दो किमी आगे जंगल चट्टी में खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा क‍ि वह रेलिंग पार कर उस मार्ग पर गया, जो पहले से ही सुरक्षा कारणों के चलते बंद किया गया था। इसी दौरान फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची शव को निकला। 

गहरी खाई में गिरने से गई जान 

यह हादसा बीते दिन हुआ, जहां हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाते समय 18 साल के गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह 90 लोगों के जत्थे में शामिल था। लेकिन हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जंगल चट्टी के समीप गुरप्रीत सिंह ने मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर पुराने व क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग किया।

हेमकुंट साहिब का धार्मिक महत्व

श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा और इसके पास स्थित पवित्र हिम सरोवर समुद्र तल से 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सिख समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। इसके साथ ही धार्मिक मान्यता के अनुसार, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने इसी स्थान पर कठोर तपस्या की थी।

Related to this topic: