Worst air quality

विश्व की सबसे ख़राब एय क्वालिटी के मामले में टोरंटो नम्बर २ स्थान पर

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 15 2025 02:45:02 PM

विश्व की सबसे ख़राब एय क्वालिटी के मामले में टोरंटो नम्बर २ स्थान पर

विश्व की सबसे ख़राब एय क्वालिटी के मामले में टोरंटो नम्बर २ स्थान पर 

विश्व की सबसे ख़राब एय क्वालिटी के मामले में टोरंटो नम्बर २ स्थान पर 

भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में स्वच्छ एयर क्वालिटी के मामले में बदनाम शहर अब खुद को बहुत बुरा मानने से बचा सकते हैं.  कारण है विश्व के सर्वाधिक विकसित देशों में से एक कैनेडा के टोरोंटो अब बुरी और प्रदूषित एयर क्वालिटी के मामले में विश्व में नम्बर दो पर आ गया है.

कारण है शहर में एक बार फिर जंगल की आग का धुआँ, ऐसे में विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से हृदय गति रुकने का ख़तरा बढ़ सकता है।

पर्यावरण कनाडा ने रविवार रात एक विशेष वायु गुणवत्ता वक्तव्य जारी किया क्योंकि उत्तरी ओंटारियो से आ रहे जंगल की आग के धुएँ के कारण टोरंटो का वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य सूचकांक 10+ पर पहुँच गया, जिसे "बहुत उच्च जोखिम" की श्रेणी में रखा गया है। सोमवार और संभवतः मंगलवार तक खराब वायु गुणवत्ता बनी रहने की आशंका है।

हाल ही में हुए एक अध्ययन में वायु प्रदूषण के हृदय पर पड़ने वाले प्रभावों को रेखांकित किया गया है, जिसमें पाया गया है कि लंबे समय तक वायु प्रदूषण, विशेष रूप से सूक्ष्म कणों के संपर्क में रहने से डिफ्यूज़ मायोकार्डियल फ़ाइब्रोसिस का स्तर बढ़ जाता है, जो हृदय पर एक प्रकार का निशान है और जिससे हृदय गति रुकने का ख़तरा बढ़ सकता है।

Related to this topic: