17-year-old Janvi Jindal created

17 वर्षीय जानवी जिंदल ने स्केटिंग में रचा इतिहास, देश की सबसे कम उम्र की बनीं रिकॉर्डधारी

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 23 2025 02:02:56 PM

17 वर्षीय जानवी जिंदल ने स्केटिंग में रचा इतिहास, देश की सबसे कम उम्र की बनीं रिकॉर्डधारी

17 वर्षीय जानवी जिंदल ने स्केटिंग में रचा इतिहास देश की सबसे कम उम्र की बनीं रिकॉर्डधारी

17 वर्षीय जानवी जिंदल ने स्केटिंग में रचा इतिहास, देश की सबसे कम उम्र की बनीं रिकॉर्डधारी

Janvi Jindals Records : वह यह कीर्तिमान रचने वाली चंडीगढ़ की एकमात्र महिला एथलीट भी

उपलब्धियों ने उन्हें न सिर्फ शहर में, बल्कि देशभर में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दिया है

उन्होंने बिना किसी कोच के खुद से स्केटिंग सीखी और यह सब यूट्यूब व इंटरनेट के सहारे किया

चार दिन पहले ही जानवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का आधिकारिक सर्टिफिकेट भी मिल चुका है

जानवी की सफलता चंडीगढ़ के लिए गौरव की बात, पाँच वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल करना बड़ी प्रेरणा है

चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ की रहने वाली 17 वर्षीय जानवी जिंदल ने फ्रीस्टाइल स्केटिंग में इतिहास रचते हुए पाँच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। बता दें कि जानवी अब भारत की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई हैं, जिन्होंने 18 वर्ष से कम आयु में सबसे अधिक गिनीज रिकॉर्ड बनाए हैं।.इतना ही नहीं, वह यह कीर्तिमान रचने वाली चंडीगढ़ की एकमात्र महिला एथलीट भी हैं। जानवी की उपलब्धियों ने उन्हें न सिर्फ शहर में, बल्कि देशभर में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दिया है।

जानवी के पाँच वर्ल्ड रिकॉर्ड

1. इनलाइन स्केट्स पर 30 सेकंड में सबसे ज्यादा 360-डिग्री टर्न (27 बार) – 28 जुलाई 2024
2. इनलाइन स्केट्स पर दो पहियों में 20 कोन पार करते हुए सबसे तेज़ स्लैलम – 8.85 सेकंड – 15 सितंबर 2024
3. एक पहिये पर 30 सेकंड में सबसे ज्यादा 360-डिग्री टर्न (42 बार) – 15 सितंबर 2024
4. एक पहिये पर लगातार सबसे ज्यादा 360 डिग्री टर्न (22 बार) – 15 सितंबर 2024
5. स्केट्स पहनकर भांगड़ा करने वाली पहली लड़की – गिनीज रिकॉर्ड में अनोखा योगदान

बिना कोच के हासिल की कामयाबी

आपको बता दें कि जानवी की यह कामयाबी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बिना किसी कोच के खुद से स्केटिंग सीखी और यह सब यूट्यूब और इंटरनेट के सहारे किया। उन्होंने रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था और दो महीने पहले इसकी पुष्टि हुई। चार दिन पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। जानवी की यह सफलता चंडीगढ़ के लिए गौरव की बात है। 

शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि

बता दें कि जानवी चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-16 में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। वह सेक्टर-22 में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके पिता मुनीश जिंदल जनरल इंश्योरेंस सेक्टर में कार्यरत हैं और माता दिव्या जिंदल एक सरकारी स्कूल में हिंदी शिक्षिका हैं। स्केटिंग जैसी नॉन-मेनस्ट्रीम खेल में अपनी जगह बनाना और पाँच वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल करना युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

इंटरनेट सीखने का जरिया बनाएं

जानवी ने कहा, “अगर इंटरनेट का सही इस्तेमाल किया जाए तो बहुत कुछ सीखा जा सकता है। मैं चाहती हूं कि बच्चे इसका सकारात्मक उपयोग करें और मेहनत के साथ अपने सपनों को पूरा करें। सफलता जरूर मिलेगी। जानवी के साथ चंडीगढ़ के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का भी उल्लेख किया गया, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों में अर्धशतक और एक ओवर में 6 छक्के मारकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे।

Related to this topic: