A bus full of passengers

होशियारपुर में सवारियों से भरी बस पर हमला, बदमाशों ने लोगों को पीटा, पुलिस की वर्दी भी फाड़ी

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 25 2025 05:12:26 PM

होशियारपुर में सवारियों से भरी बस पर हमला, बदमाशों ने लोगों को पीटा, पुलिस की वर्दी भी फाड़ी

होशियारपुर में सवारियों से भरी बस पर हमला बदमाशों ने लोगों को पीटा पुलिस की वर्दी भी फाड़ी

होशियारपुर में सवारियों से भरी बस पर हमला, बदमाशों ने लोगों को पीटा, पुलिस की वर्दी भी फाड़ी

पंजाब के होशियारपुर में दसूहा-हाजीपुर रोड पर जा रही थी सवारियों से भरी बस

20 से 22 हथियारबंद बदमाश आए और उन्‍होंने बस पर अचानक हमला कर दिया

तोड़फोड़ करने पर जब ड्राइवर ने विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया

होशियारपुर : 

पंजाब के होशियारपुर में दसूहा-हाजीपुर रोड पर बदमाशों ने सवारियों से भरी बस पर हमला कर दिया। बाइक पर 20 से 22 हथियारबंद बदमाश आए और उन्होंने बस पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने ड्राइवर समेत कई सवारियों को पीटा। तोड़फोड़ करने पर जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। यहां तक कि बस में सवार पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। घटना के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई।

बैठे पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी

वहीं बस में मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि वह वर्दी में बस में बैठकर जा रहा था। इस दौरान ही बदमाशों ने बस को चारो ओर से घेर कर रोक लिया। बस को घेरने के बाद उन्होंने हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने वर्दी भी फाड़ दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह सभी फरार हो गए।

लोगों की सुरक्षा पर उठा सवाल

वहीं इस घटना के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सुरक्षा के ऊपर सवाल उठा रही हैं। वहीं कुछ इसे रंजिशन हमले के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं कुछ इसे लूटपाट की मंशा से किए गए हमले को देख रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

Related to this topic: