Golden Temple के बाद अब अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज
साइबर सैल को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए
ईमेल भेजकर धमकियां देने का पैटर्न भी बिल्कुल एक जैसा
जल्द ही सुलझा लिया जाएगा मामला : गुरप्रीत सिंह भुल्लर
अमृतसर :
Golden Temple के बाद अब अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सैल को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
अमृतसर एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
खास बात यह है कि गोल्डन टेंपल और अमृतसर एयरपोर्ट को धमकी देने का पैटर्न भी बिल्कुल एक जैसा है। जिस कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धमकी भरे ईमेल भेजने वाला शख्स एक ही व्यक्ति है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
गोल्डन टेंपल को 9 बार मिलीं धमकियां
बता दें कि पंजाब में लगातार गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। अब तक 9 बार धमकियां मिल चुकी हैं और सभी ईमेल के जरिए ही भेजी गई हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गोल्डन टेंपल में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं पुलिस भी गोल्डन टेंपल के आस-पास के इलाकों पर कड़ी नजर रख रही है।