After the sack in Ludhiana

लुधियाना में बोरी के बाद अब सरेआम सड़क पर लाश फेंक फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 29 2025 02:43:19 PM

लुधियाना में बोरी के बाद अब सरेआम सड़क पर लाश फेंक फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

लुधियाना में बोरी के बाद अब सरेआम सड़क पर लाश फेंक फरार हुए आरोपी जांच में जुटी पुलिस

लुधियाना में बोरी के बाद अब सरेआम सड़क पर लाश फेंक फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

बाइक पर दिख रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी है पुलिस 

गोल-गप्पे खाने का कहकर गया था देर रात तक वह वापस नहीं लौटा 

पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद परिवार को बेटे की मौत का पता लगा

लुधियाना :

पंजाब के लुधियाना में बोरी में सरेआम शव फैंकने के मामले के बाद एक बार फिर से  शव मिला है। मृतक की पहचान परदीप के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार परदीप बीती शाम 5 बजे घर से निकला था, लेकिन जब रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी लगी। बाइक पर दिख रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।

युवक की लाश सड़क पर फेंककर हुए फरार 

बता दे कि यह सीसीटीवी ग्यासपुरा एरिया की है जहां मोटरसाइकिल स्वार दो युवक एक शख्स की लाश सड़क पर फेंक कर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। फुटेज में बाइक सवार दो व्यक्ति प्रदीप को बाइक पर लाद कर ले जाते हुए नजर आ रहे है। दोनों व्यक्ति कौन है इस बारे अभी पता नहीं। 

गोल-गप्पे खाने का कहकर गया था घर से 

मृतक परदीप महादेव नगर का रहने वाला था। यहा फोकल प्वाइंट इलाके में वह किसी फैक्ट्री में काम करता था। कल वह काम से वापस आया और गोल-गप्पे खाने का कहकर घर से गया था लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद परिवार को बेटे की मौत का पता लगा।

Related to this topic: