Big success in the case of

गोल्डन टेंपल को उड़ाने के मामले में बड़ी सफलता, पुलिस ने 2 हिरासत में लिए, SGPC को मिले थे 5 धमकी भरे ई-मेल

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 18 2025 02:21:57 PM

गोल्डन टेंपल को उड़ाने के मामले में बड़ी सफलता, पुलिस ने 2 हिरासत में लिए, SGPC को मिले थे 5 धमकी भरे ई-मेल

गोल्डन टेंपल को उड़ाने के मामले में बड़ी सफलता पुलिस ने 2 हिरासत में लिए sgpc को मिले थे 5 धमकी भरे ई-मेल

गोल्डन टेंपल को उड़ाने के मामले में बड़ी सफलता, पुलिस ने 2 हिरासत में लिए, SGPC को मिले थे 5 धमकी भरे ई-मेल

दोनों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे

पुलिस का कहना है-पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं

आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सघन तलाशी अभियान चलाया 

अमृतसर : 

अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में पुलिस ने तमिलनाडु से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। फिलहाल तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। 

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट 

14 जुलाई से अब तक SGPC को पांच धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं, जिनमें गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। जिसके बाद  अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है

धमकी भरे ईमेल्स को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव सहित शीर्ष पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने कहा कि हम पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। गोल्डन टेंपल जैसे पवित्र स्थल की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

20 स्कूलों को मिली धमकी 

वही आज सुबह सुबह 20 स्कूलों को  धमकी भरे ई-मेल आए हैं। बता दे कि लगातार चार दिन से ऐसी धमकी मिल रही है। अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और दिल्ली पुलिस , बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।

Related to this topic: