लुधियाना में भाजपा यूथ उपप्रधान पर जानलेवा हमला, तीन दिन से लगातार मिल रही थी धमकियां
गोपाल नगर में भाजपा नेता नमन बंसल की दुकान, थप्पड़ मारे फिर पीठ पर दातर से हमला
रात को दुकान से निकला तो कुछ युवकों ने घेरकर रोका व तेजधार हथियार से किया हमला
हमले के बाद हमलावर मौके से फरार और किसी तरह दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई
लुधियाना :
लुधियाना में भाजपा नेता नमन बंसल पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले नमन बंसल को थप्पड़ मारे, फिर उसके बाद पीठ पर दातर से हमला कर दिया। हमले के बाद वह मौके से भाग गए और दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई। उन्होंने घटना की जानकारी अपने दोस्तों को बताई जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल नमन बंसल भाजपा का यूथ उपप्रधान है। गोपाल नगर में उसकी दुकान है।
किसी तरह भागकर जान बचाई
घटना के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि करीब साढ़े 10 बजे कुछ नौजवान एक व्यक्ति को मार रहे थे। उनके हाथ में तेजधार हथियार भी थे और उसी से उन्होंने हमला किया। जिसके बाद किसी तरह व्यक्ति वहां से भाग गया और अपनी जान बचाई।
3 दिन से मिल रही थी धमकियां
घायल नमन बंसल ने बताया कि पिछले 3 दिन से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जब मैं रात को दुकान से निकला तो कुछ युवकों ने मुझे घेरा और रोक लिया। इसके बाद उन्होंने मेरा नाम पूछा और तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मैंने किसी दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई।