FIR filed against famous

मशहूर सिंगर के खिलाफ चंडीगढ़ में FIR दर्ज, पंजाब यूनिवर्सिटी में गाया था हिंसक गाना

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 30 2025 02:28:34 PM

मशहूर सिंगर के खिलाफ चंडीगढ़ में FIR दर्ज, पंजाब यूनिवर्सिटी में गाया था हिंसक गाना

मशहूर सिंगर के खिलाफ चंडीगढ़ में fir दर्ज पंजाब यूनिवर्सिटी में गाया था हिंसक गाना

मशहूर सिंगर के खिलाफ चंडीगढ़ में FIR दर्ज, पंजाब यूनिवर्सिटी में गाया था हिंसक गाना

लाइव शो के दौरान गाना चंबल के डाकू गया था

इस गाने पर सरकार की तरफ से रोक लगाई है

हिंसक, शराब और नशे को लेकर गाना नहीं गाएंगे

शो में आदित्या ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या की

चंडीगढ़ : 

अपने गानों के कारण विवादों में रहने वाले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में लाइव शो के दौरान गाना चंबल के डाकू गया था। जबकि उनके इस गाने पर सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है। 

इस कारण FIR

दरअसल मासूम शर्मा यह FIR बैन किए गए गाना गाने पर, डीसी के आदेशों को न मानने पर और चंबल के डाकू गाने पर हुई है। क्योंकि उन्हें पहले ही कहा गया था कि वह लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कोई भी हिंसक, शराब और नशे को लेकर गाना नहीं गाएंगे। पर उन्होंने यूनिवर्सिटी में परफॉर्मेंस के दौरान बैन किए गए गाने गए।

स्टूडेंट की हत्या

आपको बता दें कि इसी लाइव शो के दौरान ही सेकिंड ईयर के स्टूडेंट आदित्या ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिस कारण यह लाइव शो और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया। अब मासूम शर्मा पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है।

Related to this topic: