Firing on a bakery

अमृतसर में एक बेकरी पर फायरिंग, कोई जानी-नुकसान नहीं, बदमाशों ने फोन पर मांगी थी 40 लाख रुपए की फिरौती

Written by:

Admin

Last Updated: July 18 2025 05:24:01 PM

अमृतसर में एक बेकरी पर फायरिंग, कोई जानी-नुकसान नहीं, बदमाशों ने फोन पर मांगी थी 40 लाख रुपए की फिरौती

अमृतसर में एक बेकरी पर फायरिंग कोई जानी-नुकसान नहीं बदमाशों ने फोन पर मांगी थी 40 लाख रुपए की फिरौती

अमृतसर में एक बेकरी पर फायरिंग, कोई जानी-नुकसान नहीं, बदमाशों ने फोन पर मांगी थी 40 लाख रुपए की फिरौती

फिरौती न देने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी

चाविंडा देवी कस्बे में रविवार रात करीब 9 बजे सुंदर बेकरी की

3 से 4 राउंड फायरिंग, मौके से फरार, पुलिस जांच कर रही है

अमृतसर : 

पंजाब के अमृतसर में एक बेकरी पर तीन बाइक सवारों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इस फायरिंग के  बाद आस-पास के लोग डर गए हैं। बेकरी मालिक चंदन सुंदर ने बताया कि कुछ दिन पहले बदमाशों ने उन्हें फोन पर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। साथ ही फिरौती न देने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

पीड़ित परिवार बोला-उन्हें भी मिले प्रोटेक्शन 

यह घटना मजीठा क्षेत्र स्थित चाविंडा देवी कस्बे में रविवार रात करीब 9 बजे सुंदर बेकरी की है। वही पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें पूर्ण प्रोटेक्शन दी जाए जा फिर उन्हें भी हथियार दिए जाए ताकि अगर कोई आरोपी आए तो वो भी मुकाबला कर सके। 

3 से 4 राउंड फायरिंग, मौके से फरार युवक

जानकारी देते हुए बेकरी मालिक चंदन सुंदर ने बताया कि देर रात तीन युवक बाइक पर आए। उन्होंने बेकरी पर 3 से 4 राउंड फायरिंग की। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related to this topic: