Firing on lawyer in Amritsar

अमृतसर में वकील पर फायरिंग, तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 21 2025 03:03:31 PM

अमृतसर में वकील पर फायरिंग, तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

अमृतसर में वकील पर फायरिंग तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

अमृतसर में वकील पर फायरिंग, तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

कोर्ट जाते समय अज्ञात युवकों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां, वकील गंभीर रूप से घायल 

जांच में न तो कोई पुरानी रंजिश सामने आई है और न फिरौती से जुड़ा कोई मामला है

पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी

अगर जल्द आरोपियों को न पकड़ा गया तो प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे वकील

अमृतसर : 

पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु में सोमवार सुबह एक वकील पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। पीड़ित वकील लखविंदर सिंह को तीन गोलियां लगी हैं और उन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखविंदर सिंह अपने घर से अमृतसर कोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जंडियाला पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। जांच में न तो कोई पुरानी रंजिश सामने आई है और न फिरौती से जुड़ा कोई मामला सामने आया है। 

बाजू पर तीन गोलियां लगी 

घायल वकील के भाई व पूर्व सरपंच जंडियाला गुरु ने बताया कि आज सुबह लखविंदर जल्दी घर से निकले थे क्योंकि कोर्ट में फाइल अधिक लगी थी। लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने उन्हें घेर फायरिंग की। उनकी बाजू पर तीन गोलियां लगी हैं।

फुटेज खंगाल रही पुलिस 

जंडियाला के डीएसपी रवींद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल गोली चलाने के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं। 

 सड़कों पर उतरेंगे वकील

वहीं दूसरी तरफ वकील पर गोलियां चलाई जाने को लेकर बार एसोसिशन की ओर से भी कड़ा विरोध जाहि‍र किया गया है। बार एसोसिशन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों को न पकड़ा गया तो वह प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।

Related to this topic: