भाजपा की पूर्व सांसद किरण खेर पर 13 लाख रुपये का बकाया, चंडीगढ़ प्रशासन ने भेजा नोटिस
सेक्टर-7 स्थित सरकारी आवास को लेकर बकाया बताई जा रही है
बकाया राशि जल्द जमा न कराई तो 12% वार्षिक ब्याज भी लगेेगा
बता दें कि किरण खेर को करीब 12,76,418 का नोटिस भेजा गया है
चंडीगढ़ :
भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरण खेर को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से करीब 13 लाख रुपये की बकाया लाइसेंस फीस का नोटिस भेजा गया है। यह राशि सेक्टर-7 स्थित सरकारी आवास को लेकर बकाया बताई जा रही है। यह नोटिस 24 जून 2025 भेजा गया था।
12% वार्षिक ब्याज भी लगाया जाएगा
प्रशासन के असिस्टेंट कंट्रोलर (एफएंडए) रेंट्स की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि बकाया राशि जल्द जमा नहीं कराई गई, तो उस पर 12% वार्षिक ब्याज भी लगाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, किरण खेर को यह सरकारी मकान उनके सांसद कार्यकाल के दौरान आवंटित किया गया था।
डिमांड ड्राफ्ट या बैंक ट्रांसफर से भुगतान
बता दे कि किरण खेर को करीब 12,76,418 का नोटिस भेजा गया है। कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद मकान खाली न करने और लाइसेंस फीस जमा न कराने को लेकर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान करना होगा।