बठिंडा में तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से टकराई, हादसे में 4 लोगों की गई जान, खून से लथपथ हो गई सड़क
स्विफ्ट कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर
गाड़ी सड़क पर बिखर गई और सड़क खून से भर गई
हादसे के बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी
हादसे में कार में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा
बठिंडा :
पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी पूरे सड़क पर बिखर गई और सड़क खून के साथ भर गई। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
टायर फटने के कारण हादसा
यह हादसा बठिंडा के भुच्चों मंडी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार का टायर अचानक से फट गया था। जिस कारण गाड़ी बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे ट्रक के साथ जा टकराई। हादसे में कार में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और उनकी पहचान की जा रही है।