Inauguration of Ludhiana's Halwara airport postpon

लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन टला, 27 जुलाई को पीएम मोदी ने करना था, कोई वजह नहीं बताई गई

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 22 2025 06:27:22 PM

लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन टला, 27 जुलाई को पीएम मोदी ने करना था, कोई वजह नहीं बताई गई

लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन टला 27 जुलाई को पीएम मोदी ने करना था कोई वजह नहीं बताई गई 

लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन टला, 27 जुलाई को पीएम मोदी ने करना था, कोई वजह नहीं बताई गई 

स्थगित करने के पीछे फिलहाल कोई वजह नहीं बताई गई है और न ही उद्घाटन की तारीख बताई गई 

कहा यह जा रहा है बिहार चुनाव और व्यस्त कार्यक्रमों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपलब्ध नहीं हैं

अभी तक एयरपोर्ट के कई बेहद महत्वपूर्ण काम बाकी जिन्हें पूरा किए बगैर उड़ानें शुरू नहीं हो सकती

लुधियाना :

लुधियाना के हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने 27 जुलाई को उद्घाटन करना था। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि इस एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि स्थगित करने के पीछे फिलहाल कोई वजह नहीं बताई गई है और न ही उद्घाटन की तारीख बताई गई है।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली भेजी रिपोर्ट

कहा यह जा रहा है कि बिहार चुनाव और व्यस्त कार्यक्रमों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपलब्ध नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ अभी तक एयरपोर्ट के कई ऐसे बेहद महत्वपूर्ण काम बाकी हैं जिन्हें मुकम्मल किए बगैर उड़ानें शुरू नहीं हो सकती। इस बारे में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी हैं।

4 से 5 महीने लग सकते हैंं उड़ानें शुरू करने में 

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने में कम से कम 4 से 5 महीने का समय और लग सकता है। ये मुद्दा उठाने के बाद विभागीय रिपोर्ट्स पंजाब और केंद्र सरकार को भेजी गई हैं। पंजाब पुलिस के एएसआई प्रेम सिंह की चार सदस्यीय सुरक्षा टीम ही एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रही है।

महीने का समय और मैन पावर की जरूरत है

एयरपोर्ट पर पार्किंग बन चुकी है लेकिन किसी को ठेका आवंटित नहीं किया है। रेस्टोरेंट तो दूर कैंटीन तक नहीं है। रनवे एक्सपेंशन का काम चल रहा है, वैकल्पिक मार्ग निर्माणधीन है, सफाई बाकी है। जंगली घासफूस का टर्मिनल के चारों और बिखराव है। महीने से अधिक का समय और काफी मैन पावर की जरूरत है।

Related to this topic: