लुधियाना में सरेआम ज्यूलरी शॉप पर फायरिंग, डरकर सभी दुकानदारों ने बंद की दुकानें
गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार
पूरे बाजार में दुकानदारों में दहशत का माहौल
उनका किसी से कोई विवाद नहीं : परमिंदर सिंह
लुधियाना :
लुधियाना के जगराओं में कमल चौक में सरेआम बदमाशों ने एक ज्यूलरी शॉप को अपना निशाना बनाया और उस पर गोलियां चला दी। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद पूरे बाजार में दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दीं। थाना सिटी के इंचार्ज समेत पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे।
किसी से विवाद नहीं : परमिंदर सिंह
घटना के समय दुकान मालिक परमिंदर सिंह कंडा मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि वह रोटी खाने गए हुए थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। उनका भतीजा और अन्य दो लोग दुकान के अंदर बैठे थे। दुकान का एक गेट कमल चौक की ओर है, जबकि दूसरा गेट रायकोट रोड की तरफ खुलता है।