Punjab government declared

पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को किया छुट्टी का ऐलान, सुनाम-भवानीगढ़ रोड का होगा नामकरण, ऊधम सिंह के नाम पर होगी यह रोड

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 29 2025 02:33:38 PM

पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को किया छुट्टी का ऐलान, सुनाम-भवानीगढ़ रोड का होगा नामकरण, ऊधम सिंह के नाम पर होगी यह रोड

पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को किया छुट्टी का ऐलान सुनाम-भवानीगढ़ रोड का होगा नामकरण ऊधम सिंह के नाम पर होगी यह रोड

पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को किया छुट्टी का ऐलान, सुनाम-भवानीगढ़ रोड का होगा नामकरण, ऊधम सिंह के नाम पर होगी यह रोड

इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे

राज्यभर में व्यापक सराहना, शहीदों के सम्मान में एक ऐतिहासिक कदम 

यह राज्य और देश उनके ऋणी हैं, जिसे कभी भी चुकाया नहीं जा सकता

चंडीगढ़ :  

पंजाब सरकार ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह की शहादत को नमन करते हुए 31 जुलाई को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार ने इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है। सरकार के इस निर्णय को राज्यभर में व्यापक सराहना मिल रही है, जिसे शहीदों के सम्मान में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

देश की आज़ादी में अतुलनीय योगदान

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा शहीद ऊधम सिंह का देश की आज़ादी में अतुलनीय योगदान रहा है। उनकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। यह राज्य और देश उनके ऋणी हैं,  जिसे कभी चुकाया नहीं जा सकता।  

भवानीगढ़-सुनाम रोड का नामकरण

इसके साथ ही सरकार ने भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम बदलकर "शहीद ऊधम सिंह रोड" रखने का फैसला भी लिया है। इस रोड का औपचारिक नामकरण शहीदी दिवस के दिन 31 जुलाई को किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला

गौरतलब है कि ऊधम सिंह ने 13 मार्च 1940 को लंदन में जनरल डायर के समर्थनकर्ता माइकल ओ’डायर की हत्या कर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। इसके लिए उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी गई थी।

Related to this topic: